12 महीने में धमाकेदार ग्रोथ, शेयरखान के पसंदीदा 5 स्टॉक्स; 51% तक मुनाफे की तैयारी

Sharekhan Stocks to BUY: शेयरखान ने लॉन्ग टर्म निवेश के लिए 5 चुनिंदा स्टॉक्स की सिफारिश की है, जिनमें AU Small Finance Bank, REC, KPIL यानी Kalpataru Projects International, TCI यानी Transport Corporation of India और Arvind Smartspaces शामिल हैं. इन स्टॉक्स को 12 महीनों के लिए BUY रेटिंग दी गई है और इनके लिए आकर्षक टारगेट प्राइस निर्धारित किए गए हैं. शेयरखान के अनुसार, इन शेयरों में 16% से 51% तक की अपसाइड की संभावना है. ये स्टॉक्स मजबूत ग्रोथ आउटलुक और बेहतर फंडामेंटल्स की वजह से चुने गए हैं, जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इनका क्लोजिंग प्राइस 6 अक्टूबर आधारित है.

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6