- ईरान-इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को किया तबाह, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
- Israel-Iran War: इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज पर गिरी मिसाइल, फिर भी गोली की रफ्तार से इस हफ्ते क्यों भागा बाजार?
- क्या होते हैं Bunker Buster Bomb? हाथी जितना है वजन, फटता है 'पाताल' में जाकर, बस US के पास है ये वाला विमान!
- भारत ने रूस से बढ़ाई तेल खरीद, पश्चिम एशिया से भी आगे निकला जून में आयात
- वेदांता ग्रुप की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 महीने में दे सकता है 25% से ज्यादा रिटर्न
Stocks to BUY: नतीजों के बाद कमाई कराने को तैयार 4 शेयर, Anil Singhvi ने दिया टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 21, 2025 09:21 AM IST
Stocks to BUY Today: शेयर बाजार में ताजा तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की नजरें लगातार शेयरों के मूवमेंट पर बनी हुई है. नतीजों के चलते हम बड़ी हलचल भी देख रहे हैं. और जाहिर तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में अपनी पोजीशन को रिव्यू करने का टाइम भी होता है, ऐसे में आज कुछ ऐसे शेयरों पर ही कॉल हैं, जिन्होंने कल अपने नतीजे पेश किए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के अनुसार, United Spirits, Dixon Tech, Torrent Pharma और NHPC जैसे स्टॉक्स में आज के ट्रेड के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपनाई जानी चाहिए, जो कंपनियों के प्रदर्शन और मौजूदा चाल पर लेना जरूरी है.
1/5
Buy United Spirits Futures:

सबसे पहले बात यूनाइटेड स्पिरिट्स की करें, तो इस कंपनी ने उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए हैं. रेवेन्यू में 9% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं शुद्ध मुनाफा यानी PAT में 74.7% की जोरदार उछाल देखने को मिली है. EBITDA भी 37.7% बढ़ा है और मार्जिन 15.2% तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है. साथ ही वॉल्यूम ग्रोथ 6.9% रही है. अनिल सिंहवी के मुताबिक कंपनी का प्रदर्शन ऑपरेशनल फ्रंट पर भी मजबूत रहा है, और ऐसे में इसमें खरीदारी की सलाह दी जा रही है. ट्रेडर्स को फ्यूचर्स में 1542 का स्टॉपलॉस लगाकर 1585, 1600 और 1610 के लक्ष्य के साथ पोजीशन बनानी चाहिए. कंपनी की कॉन्फ्रेंस कॉल 23 मई को शाम 4:30 बजे है, जिसमें आगे की रणनीति और संकेत मिल सकते हैं.
2/5
Dixon Tech Futures:

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने भी इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की आय 121% बढ़ी है, जबकि शुद्ध मुनाफा 321.2% की तेज छलांग के साथ सामने आया है. EBITDA में 143% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कंपनी को एक बार के एक्सेप्शनल गेन के रूप में 250 करोड़ रुपये का लाभ भी हुआ है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्टॉक पहले ही पिछले एक महीने में 8% चढ़ चुका है. इसलिए अनिल सिंहवी की सलाह है कि इसमें अभी नई खरीदारी करने से बचा जाए और गिरावट आने पर 'Buy on Dips' की रणनीति अपनाई जाए. टेक्निकल स्तर पर 16100 का सपोर्ट है, जबकि ऊपर की तरफ 17400 तक के लक्ष्य देखे जा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
Torrent Pharma Futures:

टोरेंट फार्मा के नतीजे अपेक्षानुसार रहे हैं. कंपनी ने स्थिर प्रदर्शन किया है, जहां रेवेन्यू में 7.8% और PAT में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. EBITDA में 9% की वृद्धि हुई है, हालांकि मार्जिन 32.6% पर स्थिर रहा है. अमेरिकी बाजार में कंपनी की ग्रोथ 15% रही है, जो एक सकारात्मक संकेत है. इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने QIP के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है, जिससे आगे की ग्रोथ योजनाओं को बल मिल सकता है. इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म निवेशक रुचि ले सकते हैं. ट्रेडिंग के लिहाज से 3175 का सपोर्ट स्तर महत्वपूर्ण रहेगा और ऊपर की तरफ 3310 का लक्ष्य रखा जा सकता है.
4/5
NHPC Futures:

वहीं, एनएचपीसी ने भी मजबूत नतीजे पेश किए हैं, हालांकि मार्जिन थोड़े दबाव में दिखे हैं. रेवेन्यू में 24.3% और PAT में 67.2% की तेज बढ़त देखने को मिली है. EBITDA में 23.3% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मार्जिन 46.5% रहा जो पिछले साल के 46.9% से थोड़ा कम है. अनिल सिंहवी का मानना है कि नतीजे कुल मिलाकर अच्छे हैं और कंपनी में खरीदारी का अवसर दिख रहा है. ट्रेडिंग के लिए 84 और 85 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, जबकि 89 और 91 के लक्ष्य तय किए गए हैं. कंपनी की एनालिस्ट कॉल आज दोपहर 3:30 बजे होने वाली है, जिससे बाजार को और संकेत मिल सकते हैं.
5/5
Stocks to BUY
