- यात्रीगण ध्यान दें! 16 जून से गोरखपुर नहीं जाएंगी ये बड़ी गाड़ियां, दिसंबर तक तीन जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट
- कमाल-बेमिसाल है SIP,₹4,800 का इन्वेस्टमेंट बनाएगा करोड़पति,एक बार समझ लिया तो पैसों की नहीं होगी तंगी! देखें कैलकुलेशन
- गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
- 36% तक रिटर्न के लिए 5 Realty Stocks, ब्रोकरेज ने लगाया दांव
- Stock to Buy: 6 से 12 महीने के लिए 10 Stocks, 32% तक मिल सकता है रिटर्न
75% तक रिटर्न के लिए 5 माइक्रो फाइनेंस स्टॉक, चमक जाएगा पोर्टफोलियो!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 25, 2025 09:32 AM IST
Stocks to BUY: पिछली कुछ तिमाही से माइक्रो फाइनेंसिंग पर भारी दबाव देखा जा रहा था. रेग्युलेशन के मोर्चे पर टाइटनिंग की गई है. कोविड के बाद बॉरोइंग बिहेवियर में बदलाव आया है. बैंकों की तरफ से स्मॉलर एनबीएफसी को लोन देने में सतर्कता बरती जा रही है, साथ ही असेट क्वॉलिटी कमजोर हुई है और स्ट्रेस बढ़ा है. इन तमाम वजहों से माइक्रो फाइनेंसिंग कंपनियों के शेयर में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली. अब धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार आ रहा है.
1/6
Micro Finance Stocks to BUY

माइक्रो फाइनेंस सेक्टर में आ रहे सुधार के बीच सेंट्रम ब्रोकिंग ने कुछ MFI Stocks में खरीद की सलाह दी है. Ujjivan और Suryoday इसका प्रेफर्ड पिक है. इसके अलावा AU Small Finance Bank, Equitas Small Finance Bank और RBL Bank को भी पिक किया गया है. इन स्टॉक्स के लिए BUY की रेटिंग और 75% अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं.
2/6
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target

TRENDING NOW
3/6
Suryoday Small Finance Bank Share Price Target

4/6
Equitas Small Finance Bank Share Price Target

5/6
AU Small Finance Bank Share Price Target

6/6
RBL Bank Share Price Target

RBL Bank का शेयर 24 मार्च को 175 रुपए पर बंद हुआ था. इसके लिए BUY रेटिंग के साथ में 231 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टारगेट 32% अधिक है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर ने मई 2024 में 272 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 20 जनवरी को शेयर ने 146 रुपए का लो बनाया है. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS

SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹4500,5500,6500 या 7500, का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है कैलकुलेशन से बेखबर
