Stocks to Buy: कमाई वाले 5 दमदार स्टॉक, मिल सकता है 66% तक का बंपर रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Oct 13, 2022 07:31 AM IST
Stocks to Buy: अमेरिका में आज आने वाले महंगाई दर के आंकड़ों से पहले Dow Jones ऊंचाई से 250 अंक फिसलकर करीब 30 अंक नीचे बंद हुआ. नैस्डैक में 0.09 फीसदी की गिरावट आई. SGX निफ्टी पर भी दबाव है. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच क्वालिटी शेयरों में पैसा बनाने का भी मौका है. गिरावट में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे कुछ शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्टॉक्स पर उनकी राय ली है. ये स्टॉक्स आगे 66 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दे सकते हैं.
1/5
Sobha Ltd
2/5
Anupam Rasayan
TRENDING NOW
3/5
Gokaldas Exports
4/5
Triveni Turbine Ltd
5/5