कमाई वाले 5 तगड़े शेयर; अभी लगाएं दांव, 52% तक मिल सकता है रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 10, 2023 07:40 AM IST
Stocks to buy: ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत हैं. अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में भी कमजोरी है. SGX Nifty लाल निशान में कारोबार कर रहा है. भारतीय बाजारों की बात करें तो पिछले कारोबारी सेशन (9 जनवरी) में घरेलू बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. इस बीच, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ऐसे ही 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 52 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
1/5
Phoenix Mills
2/5
Sobha Ltd
TRENDING NOW
3/5
Macrotech Developers
4/5
Apl Apollo Tubes
5/5