ये हैं कमाई वाले 5 तगड़े शेयर, ब्रोकरेज भी हैं बुलिश; 34% तक मिल सकता है रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Feb 10, 2023 07:23 AM IST
Stocks to buy: शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स के साथ-साथ घरेलू फैक्टर्स बाजार पर असर डाल रहे हैं. पिछले सेशन (9 फरवरी) को भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. कंपनियों का अर्निंग सीजन भी चल रहा है. नतीजों के साथ-साथ कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 34 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
1/5
Grasim Industries
2/5
J K Cement
TRENDING NOW
3/5
Phoenix Mills
4/5
Vinati Organics
5/5