- 15 दिनों में धमाकेदार रिटर्न! ब्रोकरेज ने चुने 3 बेहतरीन Defence Stocks
- आधा इंडिया नहीं जानता Asset Allocation का 'जादुई' फॉर्मूला! जानिए कैसे जोखिम कम करके दिलाता है हाई रिटर्न
- Iran-Israel War: क्या हो गया सीजफायर का ऐलान! या ट्रंप ने कर दी जल्दबाजी? आखिर क्यों ईरान ने कही ये बात
- दलाल स्ट्रीट पर 2 आईपीओ की एंट्री से लेकर Cochin Shipyard के इस बड़े ऑर्डर तक, फोकस में रहेंगे ये शेयर
- मानसून में नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना ना हो जाए मुश्किल! NHAI ने उठाए ये सख्त कदम
5 साल में 500% का रिटर्न! डबल अपग्रेड का ठप्पा लगते ही फिर भागा शेयर; HSBC ने कहा- फिर बरसाएगा पैसा!
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, May 13, 2025 11:24 AM IST
Stocks to BUY: NBFC कंपनी IIFL Finance के शेयरों में जोरदार तेजी दिखाई दी. IIFL Finance Ltd. के शेयर मंगलवार को 6% तक चढ़ गए थे. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने स्टॉक को डबल अपग्रेड किया है और इसे Hold से अपग्रेड करके 'Buy' कर दिया है. साथ ही इन्होंने इसपर अपने टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है, जो पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले 41% का अपसाइड टारगेट है. शेयर ने पिछले 5 सालों में 500% का रिटर्न दिया है. ऐसे में आज भी अच्छी खबर आते ही निवेशकों की यहां पर खरीदारी दिख रही है.
1/6
HSBC ने क्यों किया IIFL Finance को Upgrade?

HSBC ने IIFL Finance को अपनी रेटिंग में ‘Hold’ से सीधे ‘Buy’ की सिफारिश दी है. साथ ही स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹380 से बढ़ाकर ₹550 कर दिया है, जो करीब 45% का उछाल है. HSBC का मानना है कि कंपनी की कमाई में सुधार देखने को मिलेगा, जिसका मुख्य कारण होगा माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट की रिकवरी, बेहतर सिस्टम लिक्विडिटी और लोअर फंडिंग कॉस्ट.
2/6
कंपनी के आगे क्या है चुनौती?

हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने संभावित जोखिमों की ओर भी इशारा किया है. इनमें सबसे बड़ा खतरा है गोल्ड लोन सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, unsecured लोन में कटौती की वजह से घटते यील्ड्स, और बढ़ती खर्च की संभावनाएं. HSBC ने FY26 और FY27 की EPS ग्रोथ को लेकर अपने अनुमान में बदलाव किया है – FY26 के लिए अनुमान में 6% की कटौती, जबकि FY27 के लिए 0.5% का मामूली इज़ाफा किया है.
TRENDING NOW
3/6
IIFL Finance Q4 Results

4/6
Motilal Oswal को भी है शेयर पर भरोसा

Motilal Oswal Financial Services (MOSL) ने भी IIFL Finance पर भरोसा जताया है और स्टॉक पर 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹450 दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड लोन सेगमेंट में कंपनी ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है, और क्रेडिट कॉस्ट्स भी कंट्रोल में रहे हैं. चौथी तिमाही में NII भले ही साल-दर-साल आधार पर 20% घटी हो, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 6% की बढ़त रही.
5/6
MOFSL का क्या है कहना

MOFSL का मानना है कि कंपनी की गोल्ड लोन रणनीति में फोकस और मजबूत डिस्बर्समेंट ट्रेंड से इसके AUM और मार्केट शेयर में रिकवरी देखने को मिल रही है. क्रेडिट कॉस्ट्स में गिरावट खासतौर से माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में बेहतर प्रबंधन की वजह से आई है. हालांकि, MOSL ने FY26 और FY27 की EPS अनुमान में क्रमशः 8% और 18% की कटौती की है, यह मानते हुए कि निकट भविष्य में लोन ग्रोथ और NIM पर दबाव रह सकता है. इसके बावजूद, FY27 के लिए 2.8% RoA और 14% RoE का अनुमान, स्टॉक को आकर्षक बना रहा है.
6/6
IIFL Finance Shareholding

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च 2025 तक कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 24.9%, विदेशी निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 28%, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की हिस्सेदारी 5.5% रही. IIFL Finance के स्टॉक्स में आज की तेज़ी इस बात का संकेत है कि निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे कंपनी में लौट रहा है. जहां एक ओर HSBC जैसा ग्लोबल फर्म स्टॉक को अपग्रेड कर रहा है, वहीं घरेलू ब्रोकरेज हाउस भी कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी और मार्केट पोजिशनिंग को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
recommended PHOTOS

SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन
