40% तक रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज इन 8 स्टॉक्स पर बुलिश
Written By: संजीत कुमार
Sun, Feb 09, 2025 06:10 PM IST
Stock to Buy: अच्छे बजट और आरबीाई (RBI) रेपो रेट में कटौती से बाजार के सेंटिमेंट्स में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत से शॉर्ट-टर्म में मार्केट सेंटिमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. कंपनियों के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने 8 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें 12 महीने के लिहाज निवेश करने हैं. इन स्टॉक्स में करीब 40% तक अपसाइड दिख सकता है.
1/8
Hikal

फार्मा कंपनी HIKAL पर ICICI Direct ने BUY की रेटिंग दी है. शेयर अभी 376.85 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 425 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. करंट प्राइस से स्टॉक में 12.77% का अपसाइड देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी का फार्मा बिजनेल सालाना आधार पर 10% बढ़कर 293 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA मार्जिन बढ़कर 16.1% हो गया.
2/8
Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 15,400 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. शेयर अभी 13046.60 रुपये पर है. मौजूदा भाव से स्टॉक में 18% का अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज के मुताबित, तीसरी तिमाही में कंपनी की सेल्स वैल्यूम पिछले वर्ष की तुलना में 13% बढ़कर 5.66 लाख यूनिट हो गई.
TRENDING NOW
3/8
Kajaria Ceramics

नतीजे के बाद सिरामिक्स कंपनी कजारिया सिरामिक्स (Kajaria Ceramics) पर ब्रोकरेज बुलिश है. टारगेट प्राइस 1,150 रुपये प्रति शेयर दिया है. शेयर अभी 970.95 रुपये है. करंट प्राइस से स्टॉक में 18.44% का अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में टाइल्स सेल्स वैल्यूम्स में सालाना आधार पर 7% की बढ़ोतरी हुई और राजस्व में सालाना आधार पर 2.8% बढ़ोतरी हुई.
4/8
Tata Consumer Products

टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर खरीद की सलाह है. शेयर का भाव अभी 1021.65 रुपये है. टारगेट 1,225 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. करंट प्राइस से स्टॉक में 19.90% का अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Q3FY25 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17% बढ़कर 4,444 करोड़ रुपये हो गया, जो इंडियन वेरेजेज में 9% और फूड्स में 11% की ग्रोथ से प्रेरित था.
5/8
KEC International

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) में BUY की रेटिंग दी गई है. शेयर अभी 827.10 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 1,000 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. करंट प्राइस से स्टॉक में 20.90% का अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7% फीसदी बढ़ा है.
6/8
IndusInd Bank

प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 1,350 रुपये दिया गया है. शेयर अभी 1079.40 रुपये पर है. करंट प्राइस शेयर में 25% का अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में बैंक की 16% वार्षिक आधार पर कॉर्पोरेट लोन ग्रोथ के कारण एडवांस 12.2% वार्षिक आधार पर बढ़कर 3,66,889 करोड़ रुपये हो गई.
7/8
Bank of Baroda

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने पीएसयू बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में BUY की रेटिंग दी है. शेयर अभी 216.35 रुपये पर है. टारगेट 280 रुपये प्रति शेयर दिया गया है, जो मौजूदा भाव से 29.42% ज्यादा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में PSU Bank का ग्रॉस एडवांस 14.5% बढ़कर 11.7 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
8/8
Protean eGov Technologies
