बाजार का बुरा दौर खत्म, शॉर्ट-टर्म के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 4 Stocks
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 24, 2025 05:32 PM IST
Stock to Buy: विदेशी फंडों की खरीदारी शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स 1,079 अंक की छलांग के साथ छह हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. निफ्टी भी 308 अंक के फायदे में रहा. बाजार का बुरा दौर समाप्त हो चुका है अच्छे दिनों की वापसी हो चुकी है. बाजार में रिकवरी के बीच ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने शॉर्ट-टर्म के लिए 4 स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें 11 से 16 दिनों के लिहाज से खरीद की सलाह है. इनके लिए टारगेट और स्टॉप लॉस भी बताए हैं.
1/5
निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन

HDFC सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील के मुताबिक, निफ्टी को 200 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के 23,400 स्तर पर तत्काल प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. अगर यह बाधा पार हो जाती है तो बाजार निकट भविष्य में 23,800 के अगले प्रतिरोध स्तर की ओर बढ़ सकता है. निफ्टी के लिए सपोर्ट 23,200-23,250 बैंड की ओर बढ़ गया है.
2/5
TCS Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज शॉर्ट-टर्म पिक में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पिक किया है. टीसीएस का शेयर सोमवार (24 मार्च) को 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 3631.55 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 16 दिन के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. ₹3465 के स्टॉप लॉस के साथ में ₹3797 का टारगेट दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 4,585.90 रुपये है जो इसने 2 सितंबर 2024 को बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.5% तेजी दर्ज की गई है.
TRENDING NOW
3/5
EPL Share Price Target

ब्रोकरेज ने शॉर्ट-टर्म पिक में पैकेजिंग कंपनी EPL को शामिल किया है. यह शेयर सोमवार (24 मार्च) को 3.80 फीसदी की बढ़त के साथ 211.95 रुपये पर बंद हुआ. 11 दिन के लिए टारगेट प्राइस ₹223 प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस ₹199 रखना है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 289.70 रुपये है जो इसने 4 दिसंबर 2024 को बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8.17% तेजी दर्ज की गई है.
4/5
Persistent Systems Share Price Target

शॉर्ट-टर्म के लिए कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी Persistent Systems में खरीद की सलाह दी गई है. आईटी स्टॉक सोमवार (24 मार्च) को 2.75 फीसदी की उछाल के साथ 5421 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 11 दिन के लिहाज से ₹5165 के स्टॉप लॉस के साथ में ₹5730 का टारगेट दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 6,788.80 रुपये है जो इसने 20 दिसंबर 2024 को बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 4.84% तेजी दर्ज की गई है.
5/5
HBL Engineering Share Price Target
