47% के प्रॉफिट के लिए निवेश की सलाह, मिल सकता है 1,65,000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Feb 16, 2025 10:04 AM IST
Stock To Buy: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और ऑर्डर इनफ्लो को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने HAL का टारगेट प्राइस ₹5292 तय किया है, जो वर्तमान बाजार मूल्य (CMP) ₹3594 के मुकाबले लगभग 47% ऊपर है.
1/5
पेश किए दमदार तिमाही नतीजे

HAL ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.8% बढ़कर ₹6957 करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 14.1% बढ़कर ₹1440 करोड़ पर पहुंच गया. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.2% की वृद्धि के साथ ₹1683 करोड़ रहा और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में 50 बेसिस पॉइंट्स (bps) का सुधार हुआ, जो अब 24.2% पर आ गया है.
2/5
आगे और ग्रोथ की है उम्मीद

HAL की ऑर्डर बुक भी काफी मजबूत बनी हुई है. वित्त वर्ष 2025 के शुरुआती नौ महीनों (9MFY25) में कंपनी ने ₹55,000 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. HAL के मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील के अनुसार, अगले 5-6 महीनों में कंपनी को ₹1.2 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. इस तरह, कंपनी को FY25 में कुल ₹1.65 लाख करोड़ के ऑर्डर मिलने की संभावना है.
TRENDING NOW
3/5
मजबूत है ऑर्डर बुक

HAL को हाल ही में सुखोई विमान के इंजन और अन्य रक्षा उपकरणों के लिए बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिससे इसकी ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है. इसके अलावा, कंपनी अपने तेजस MK-1A लड़ाकू विमान के उत्पादन में भी तेजी ला रही है और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 के अंत तक नासिक फैसिलिटी से पहला तेजस MK-1A विमान रोलआउट कर दिया जाएगा.
4/5
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का नजरिया
