Published: 12:21 PM, Oct 10, 2025
|Updated: 12:43 PM, Oct 10, 2025
Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में तेजी का रुख है. सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है. जबकि निफ्टी 22 सितंबर के बाद पहली बार इंट्रा-डे में 25,300 के पार निकला है. बाजार के इस माहौल में ब्रोकरेज हाउसेस ने शॉर्ट-टर्म के लिए 5 स्टॉक्स पिक किए हैं. इनके लिए टारगेट और स्टॉप लॉस भी बताए हैं.

1/7
ब्रोकरेज ने जिन 5 स्टॉक्स को शॉर्ट-टर्म के लिए चुना है, उनमें BEML, Angel One, HUDCO, Black Buck और SBI शामिल हैं. ये स्टॉक्स दिवाली से पहले निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं.

7/7