Axis Direct Top 5 Positional Stocks: भारतीय शेयर बाजार अभी दबाव में है. विदेशी निवेशकों का सेंटीमेंट लगातार निगेटव बना हुआ है. इंडेक्स अपने 21-वीक और डेली EMA से नीचे कारोबार कर रहा है, जो कमजोरी का संकेत देता है. तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों की उम्मीदों के कारण अल्पावधि में बाजार के सतर्क रहने की उम्मीद है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने पोजीशनल निवेशकों के लिए चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.

1/5
एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. टारगेट प्राइस 150 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 126 रुपये रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 130 - 132 रुपये है. अभी शेयर 131.30 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 14.24% का अपसाइड दिख सकता है. टाइम फ्रेम 0-15 दिन है.

2/5
रेलवे वैगन्स कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) पर Axis Direct ने खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,250 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 1,030 रुपये रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 1,096 रुपये है. अभी शेयर 1082.20 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 15.50% का अपसाइड दिख सकता है. टाइम फ्रेम 5-15 दिन है.

3/5
टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर Axis Direct ने खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 830 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 770 रुपये रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 778 - 785 रुपये है. अभी शेयर 779.40 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 6.50% का अपसाइड दिख सकता है. टाइम फ्रेम 0-15 दिन है.

4/5
नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी (NBCC) पर Axis Direct ने खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 97.40 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 87.80 रुपये रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 89.30 - 90.20 रुपये है. अभी शेयर 95.31 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 2.19% का अपसाइड दिख सकता है. टाइम फ्रेम 0-15 दिन है.

5/5
LPG/CNG/PNG/LNC सप्लायर महानगर गैस (Mahanagar Gas) पर Axis Direct ने खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,445 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 1,285 रुपये रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 1,312 - 1,325 रुपये है. अभी शेयर 1321.35 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 9.35% का अपसाइड दिख सकता है. टाइम फ्रेम 0-15 दिन है. (डिस्केलमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)