- देर लगेगी लेकिन पीट देंगे 63% का धमाकेदार प्रॉफिट! ब्रोकरेज फर्म ने 18 साल से अधिक उम्र के निवेशकों के लिए दी है खरीद की राय
- ये तो कमाल हो गया, इन 6 स्टॉक्स ने तोड़ दिया है 52 Weeks का हाई? नोट कर लिया नाम तो पीट देंगे पैसा!
- विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
- कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹239.98 करोड़ का ऑर्डर, शेयर का भाव 40 रुपये से कम, फोकस में रहेगा स्टॉक
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
Written By: तनुजा यादव
Thu, Jun 12, 2025 04:57 PM IST
आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई. हालांकि बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी लेकिन आखिरी के घंटों में बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. बाजार में अलग-अलग कारणों से इतना हैवी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा गिर गया था. वहीं, निफ्टी भी 250 अंकों की गिरावट के साथ 24,900 के नीचे आ गया था. हालांकि इस बीच लंबी अवधि के नजरिए के लिए ब्रोकरेज कंपनी मिराए एसेट शेयरखान (Mirrae Asset Sharekhan) ने 5 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए इन स्टॉक्स को चुना है और बढ़िया अपसाइड टारगेट प्राइस दिया है.
1/6
HUL

एचयूएल पर ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने BUY की रेटिंग दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी 2755 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 12 जून को बाजार बंद होने के बाद शेयर का भाव 2,337 के भाव पर बंद हुआ. इस स्टॉक पर 18 फीसदी तक का अपसाइड रिटर्न देखने को मिल रहा है. आज स्टॉक में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 3034 रुपए और 52 वीक लो 2136 रुपए है.
2/6
Aditya Birla Capital

इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने BUY की रेटिंग दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी 266 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 12 जून को बाजार बंद होने के बाद शेयर का भाव 242 के भाव पर बंद हुआ. इस स्टॉक पर 10 फीसदी तक का अपसाइड रिटर्न देखने को मिल रहा है. आज स्टॉक में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 250.95 रुपए और 52 वीक लो 148.75 रुपए है.
TRENDING NOW

SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट
3/6
Satin Creditcare Network

इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने BUY की रेटिंग दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी 201 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 12 जून को बाजार बंद होने के बाद शेयर का भाव 161.35 के भाव पर बंद हुआ. इस स्टॉक पर 25 फीसदी तक का अपसाइड रिटर्न देखने को मिल रहा है. आज स्टॉक में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 249.65 रुपए और 52 वीक लो 131.40 रुपए है.
4/6
Hero MotoCorp

इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने BUY की रेटिंग दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी 6057 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 12 जून को बाजार बंद होने के बाद शेयर का भाव 4,350.10 के भाव पर बंद हुआ. इस स्टॉक पर 39 फीसदी तक का अपसाइड रिटर्न देखने को मिल रहा है. आज स्टॉक में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 6,245 रुपए और 52 वीक लो 3,322.60 रुपए है.
5/6
PFC

इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने BUY की रेटिंग दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी 532 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 12 जून को बाजार बंद होने के बाद शेयर का भाव 415.30 के भाव पर बंद हुआ. इस स्टॉक पर 28 फीसदी तक का अपसाइड रिटर्न देखने को मिल रहा है. आज स्टॉक में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 580.35 रुपए और 52 वीक लो 357.25 रुपए है.
6/6
Disclaimer

recommended PHOTOS

SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके

विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
