ShareKhan के 2 दमदार Stocks; डिस्काउंट पर खरीदें, मिलेगा 50% तक रिटर्न!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 14, 2025 12:10 PM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजार के करेक्शन के बाद कई दमदार शेयरों में खरीदारी करने का मौका मिल गया है. कई बढ़िया शेयर अब डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ShareKhan ने ऐसे ही दो Housing और रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर खरीदारी की राय है. ब्रोकरेज ने Can Fin Homes Ltd. और DLF Ltd. को एंट्री पॉइंट के लिहाज से बेहतर शेयर बताया है और कहा है कि आने वाले समय में इनमें मजबूत ग्रोथ और रिकवरी देखने को मिल सकती है.
1/7
Can Fin Homes में क्यों करें खरीदारी?

ब्रोकरेज ने कहा कि Can Fin Homes की ग्रोथ में हालिया सुस्ती के बावजूद, कंपनी ने अपनी FY26 के लिए मजबूत ग्रोथ स्ट्रैटेजी बनाए रखी है. मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.1% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 17-18% के स्टेबल रहेगा. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में डिस्बर्समेंट लगभग 40% और AUM ग्रोथ 15% तक रहेगी.
2/7
Can Fin Homes Outlook

ब्रोकरेज का मानना है कि नियमित नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.5% से अधिक रहने की संभावना है, और क्रेडिट कॉस्ट भी 15 बेसिस पॉइंट्स पर स्थिर बनी रहेगी. कर्नाटक में ई-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सुधार हो रहा है, जिससे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि, तेलंगाना में सुधार होने में कुछ और समय लग सकता है.
TRENDING NOW
3/7
30% से ज्यादा करेक्ट हुआ है Can Fin Homes Share Price

4/7
DLF Ltd में दिख रही है ग्रोथ?

ब्रोकरेज ने कहा कि DLF Ltd. ने Q3FY25 के नतीजों में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. कंपनी के Dahlias प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के बाद बुकिंग में जबरदस्त उछाल आया है, जिससे कंपनी की कलेक्शन ग्रोथ भी मजबूत रही. DLF ने अपनी रणनीति के तहत धीरे-धीरे कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है और अगले चार सालों में अपनी सभी यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है.
5/7
DLF Limited Outlook

6/7
DLF Share Price Target
