Published: 9:04 AM, Oct 13, 2025
|Updated: 9:10 AM, Oct 13, 2025
घरेलू दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए कुछ शेयर चुने हैं. मोतीलाल ओसवाल की 5 अलग-अलग शेयरों पर राय आई है, जिनमें से 4 शेयरों पर तो BUY यानी खरीदारी की रेटिंग दी गई है. इसके अलावा एक स्टॉक पर न्यूट्रल की रेटिंग है. मोतीलाल ओसवाल की राय में लॉन्ग टर्म के निवेशक इन शेयरों में दांव लगा सकते है. दिवाली के मौके पर इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इन शेयरों में दांव लगाने पर निवेशकों को 26 फीसदी तक की बढ़िया रिटर्न मिल सकती है.