- SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?
- ये 8 गलती करने वाले नहीं पीट पाते म्यूचुअल फंड से पैसा, तुरंत नोट कर लें डीटेल वरना करोड़पति बनने का सपना भूल जाइए
- ये कोई नहीं बताएगा..पैसों का संकट? ये हैं 5 'स्मार्ट' मौके जब पर्सनल लोन लेना मजबूरी नहीं, समझदारी हो सकती है! लेकिन कैसे
- ये 4 शेयर दे रहे 15 दिन में प्रॉफिट पीटने का मौका! जेब में है पैसा तो नोट कर लीजिए टारगेट
- पुराने मॉडल से 10% ज्यादा माइलेज देता है नया TVS Jupiter 110, अब इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
आपके पोर्टफोलियो में भी है बैंकिंग सेक्टर का कोई शेयर? ब्रोकरेज फर्म Macquarie की 9 स्टॉक्स की भविष्यवाणी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 12, 2025 09:46 AM IST
ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने 9 बैंकिंग शेयरों पर नई रेटिंग जारी की है. ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने लंबी अवधि के नजरिए के लिहाज से ये 9 बैंक शेयर चुने हैं. इन शेयरों पर आउटपरफॉर्म, अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी गई है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो यहां ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी की भविष्यवाणी जान लीजिए. मैक्वायिरी ने इन शेयरों में भविष्य में करना चाहिए, इसके लिए रेटिंग जारी की है. बीते 5 दिन में बैंक निफ्टी का ट्रेंड देखें तो इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करता नजर आया है. बीते 5 दिन में बैंक निफ्टी डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करता हुआ नजर आया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी बैंकिंग सेक्टर का कोई स्टॉक है, तो पहले Macquarie की इन 9 स्टॉक्स पर भविष्यवाणी जान लें.
1/9
HDFC Bank

2/9
SBI

TRENDING NOW
3/9
ICICI Bank

4/9
Axis Bank

5/9
IndusInd Bank

6/9
Bank of Baroda

7/9
Kotak Mahindra Bank

8/9
Bandhan Bank

9/9
City Union Bank

ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. शेयर पर 220 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का भाव 199.50 रुपए के लेवल पर है. शेयर में 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?

कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
