बाजार की रैली में 7% तक चढ़ गया GAIL का शेयर, पोर्टफोलियो में हैं IGL, MGL तो पढ़ लें ये खबर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 24, 2025 03:16 PM IST
Gas Stocks: सोमवार को गैस सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. IGL तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, GAIL में इंट्राडे में 7% की तेजी आई थी. दरअसल, गैस कंपनियों के टैरिफ कैलकुलेशन को लेकर पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने कई नए प्रस्ताव पेश किए हैं, जो इंडस्ट्री में बड़े बदलाव ला सकते हैं.
1/6
गैस कंपनियों के लिए क्या हो सकते हैं बदलाव?

सबसे अहम सुधार Unified Zonal Tariff का प्रस्ताव है, जिससे अब अलग-अलग पाइपलाइन नेटवर्क के लिए अलग-अलग दरों की बजाय एक समान टैरिफ लागू होगा. इससे पूरे देश में गैस की लागत में स्थिरता आएगी. इसके अलावा, पहली बार आइसोलेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइंस के लिए भी यूनिफाइड या फार्मूला-बेस्ड टैरिफ लाने की सिफारिश की गई है, जिससे इस सेगमेंट में पारदर्शिता बढ़ेगी.
2/6
आगे हैं बड़ी योजनाएं

PNGRB ने गैस वॉल्यूम पर टैरिफ कैलकुलेशन में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देने का प्रस्ताव भी रखा है, जिससे कंपनियों को अपने ऑपरेशंस को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, अतिरिक्त गैस ट्रांसपोर्टेशन से मिलने वाले रेवेन्यू के लिए एक Natural Gas Pipeline Development Reserve बनाने की योजना है, जिसका उपयोग केवल पाइपलाइन विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए किया जा सकेगा.
TRENDING NOW
3/6
गैस कंपनियों को कैसे मिलेगा फायदा?

PNGRB के इन प्रस्तावों से सबसे ज्यादा फायदा IGL, MGL, GAIL और GSPL जैसी कंपनियों को होने की उम्मीद है. Unified Tariff लागू होने से गैस डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट में कमी आएगी, जिससे IGL और MGL की OPEX (ऑपरेशनल एक्सपेंसेस) कॉस्ट घटेगी और इसका सीधा फायदा एंड कंज्यूमर को सस्ती गैस के रूप में मिलेगा. वहीं, GSPL और GAIL को वॉल्यूम बेस्ड टैरिफ कैलकुलेशन पर ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी, जिससे उनकी ग्रोथ में इजाफा होगा.
4/6
ब्रोकरेज की क्या है राय?

5/6
PNGRB ने क्या कहा?

6/6
कंसल्टेशन पेपर होगा जारी
