तगड़े नतीजों पर 19% चढ़ गया FMCG Stock, 52 हफ्तों के हाई पर; ब्रोकरेज ने कहा- ₹510 पर जाएगा भाव
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, May 30, 2024 01:28 PM IST
Emami Share Price: FMCG सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Emami Limited के स्टॉक में गुरुवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद गुरुवार को शेयर 19 पर्सेंट उछलकर अपने 52 हफ्तों का हाई छू लिया. इमामी का स्टॉक कारोबार के दौरान 619 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. दोपहर सवा 1 बजे के आसपास स्टॉक 15.80% यानी लगभग 16% की तेजी के साथ 606 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
1/4
कैसे रहे Emami Ltd के नतीजे?
Emami ने आय और वॉल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की है और इसका ग्रॉस मार्जिन्स भी सुधरा है, जिसके चलते स्टॉक में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. कंपनी की आय 7% बढ़ी है, अनुमान 4% का था. वॉल्यूम ग्रोथ 6% रही है और ग्रॉस मार्जिन्स में 270bps का सुधार हुआ है. BoroPlus में 33%, Pain Management में 9% और Healthcare में 10% की ग्रोथ दर्ज हुई है.
2/4
क्यों आई ग्रोथ
TRENDING NOW
3/4
Emami Management Commentary
4/4