Published: 7:00 AM, Oct 8, 2025
|Updated: 7:00 AM, Oct 8, 2025
Diwali Stocks 2025: दिवाली का त्योहार करीब है और शेयर बाजार में दिवाली से दिवाली की होड़ इस बार भी गरमा गई है. पिछले वर्षों की तरह, निवेशक इस बार भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कौन‑से शेयर अगली दिवाली तक उन्हें बड़ा मुनाफा दिला सकते हैं. इस बीच, ब्रोकरेज एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने 15 स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें इस दिवाली आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये स्टॉक्स.

1/17
एक साल के कंसोलिडेशन के बाद भारतीय शेयर बाजार संवत 2082 (Samvat 2082) में एंट्री कर रहा है,. SBI सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती, GST में राहत और टैक्स इन्सेंटिव्स से आगे चलकर आय में डबल डिजिट ग्रोथ होगी. इसके आधार पर उसने अलग-अलग सेक्टर्स के 15 स्टॉक्स चुने हैं जिनमें 25% तक अपसाइड की संभावना है.

2/17
SBI सिक्योरिटीज ने निवेशकों को एक साल के नजरिए से HDFC Bank को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है और इसके लिए ₹1,110 का टारगेट प्राइस तय किया है. इसमें 14% का अपसाइड देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा कि एचडीएफसी बैंक स्ट्रैटेजिक रिकैलिब्रेशन फेज के दौर से उबर रहा है और FY26 में लोन ग्रोथ 10% और FY26 में 13% तक बढ़ने के लिए तैयार है, जो इंडस्ट्री के एवरेज से आगे निकल जाएगा.

3/17
एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि TVS Motor Company ग्रामीण मांग में सुधार और निर्यात बाजारों में निरंतर मजबूती से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में है. GST 2.0 अगले 12 महीनों में वॉल्यूम ग्रोथ के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा. हायर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन को बनाए रखने/सुधारने में मदद करेगा. ₹3,975 के टारगेट के लिए टीवीएस मोटर कंपनी को खरीदें. अगली दिवाली तक 13.2% तक रिटर्न की मिलने की उम्मीद है.

4/17
ब्रोकरेज ने कहा कि Apollo Hospitals को FY25-FY27 के बीच क्रमशः 18.3%/23.9%/30.5% की Revenue/EBITDA/PAT CAGR मिलने उम्मीद है, जो हॉस्पिटल बिजनेस में निरंतर मोमेंटम, नई क्षमताओं से बढ़ा योगदान, AHLL में बढ़ते ट्रैक्शन से मार्जिन में मदद, Apollo 24/7 (Apollo HealthCo) में ब्रेक-ईवन से ओवरऑल मार्जिन में मदद और Apollo HealthCo के डिमर्जर से निवेशकों के लिए वैल्यू अनलॉक होने से प्रेरित है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस ₹8,675 रखा है, जो 13.2% ज्यादा है.

5/17
SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि उसे उम्मीद है कि Indian Bank का NII/PPOP/PAT 9%/10%/10% की CAGR से बढ़कर क्रमशः 30,000 करोड़ रुपये/23,220 करोड़ रुपये/13,340 करोड़ रुपये हो जाएगा. बैंक अपने FY26E/FY27E के बुक वैल्यू अनुमानों के क्रमशः 1.3x/1.1x के P/BV मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹875 तय किया है. इसमें 15.4% का अपसाइड दिख सकता है.

6/17
Ashok Leyland भारत में कमर्शियल व्हीकल्स का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है. SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि कॉस्ट एफिशिएंसी, कम स्टील कीमतों, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और हायर एवरेज सेलिंग प्राइस के कारण अशोक लीलैंड के स्टैंडअलोन मार्जिन प्रोफाइल में लगातार सुधार हुआ है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में कई उपायों के माध्यम से प्रॉफिटेबिलिटी के लिए जरूरी ब्रेक-ईवन वॉल्यूम को आधा कर दिया है. उसने शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए ₹170 का टारगेट दिया है, जो 23.2% ज्यादा है.

7/17
Jubilant Bhartia Group का Jubilant FoodWorks, भारत की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनियों में से एक है. इसके ग्रुप नेटवर्क में 6 देशों- भारत, तुर्की, बांग्लादेश, श्रीलंका, अजरबैजान और जॉर्जिया में 3,387 स्टोर शामिल हैं. SBI Securities के अनुसार, हाल ही में GST दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने से खपत में बढ़ोतरी और F&B पर खर्च बढ़ने की उम्मीद है, जिससे QSR कंपनियों को बेनिफिट हो सकता है. इसमें आगे कहा गया है कि कम इनपुट कॉस्ट से प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप मांग और सेम-स्टोर में ग्रोथ होगी. ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹720 का टारगेट दिया है. इसमें आगे 15.5% तक रिटर्न मिलने की संभावना है.

8/17
National Aluminium Company Limited (NALCO) एक नवरत्न पीएसयू है. यह भारत में सबसे बड़े एंटिग्रेटेड Bauxite, Alumina, Aluminium और Power complexes में से एक है. SBI सिक्योरिटीजके मुताबिक, NALCO के FY26 के गाइडेंस में परिचालन दक्षता से लागत में कमी के साथ 22.5 लाख टन Alumina उत्पादन और 12.75 लाख टन बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. आगे चलकर, कंपनी को उम्मीद है कि ऑपरेशनल परफॉर्में में सुधार के कारण CoP में और कमी आएगी. इस स्टॉक में लॉन्ग-टर्म के नजरिए से निवेश की सलाह दी गई है और इसके लिए ₹260 का टारगेट प्राइस दिया गया है, जो 19.7% ज्यादा है.

9/17
NSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है. अनलिस्टेड मार्केट में लीडरशिप है. SBI सिक्योरिटीज के अनुसार, अगले 3-6 महीनों में बाजार की धारणा में संभावित सुधार के लिए NSDL एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है. FY25-FY27 के लिए उसे Revenue/PAT के क्रमशः 5%/14% की CAGR से बढ़कर 1,557 करोड़ रुपये/439 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. इसलिए ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए ₹1,380 का टारगेट प्राइस दिया है. इसमें 15.2% अपसाइड दिख सकता है.

10/17
Azad Engineering के पास एयरोस्पेस, एनर्जी और डिफेंस के लिए हाई प्रिसिजन, प्रिसिजन फोर्ज्ड और मशीनीकृत कम्पोनेंट्स के टियर-I सप्लायर के रूप में 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में Honeywell, General Electric, Eaton Aerospace, General Electric, Siemens, Energy, Mitsubish और MAN शामिल हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि वर्तमान ऑर्डर बुक लगभग 6,600 करोड़ रुपये की है, जो इसके FY25 कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का 14.5 गुना है, जिससे लंबी अवधि के लिए सॉलिड रेवेन्यू विजिबिलिटी है. डिफेंस स्टॉक के लिए ₹2,105 का टारगेट प्राइस दिया है. स्टॉक में 22.5% तेजी की संभावना है.

11/17
Oswal Pumps, पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत सोलर एनर्जी संचालित कृषि पंपों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है. 2 दशकों से ज्यादा के अनुभव के साथ वर्टिकली एंटिग्रेटेड बिजनेस मॉडल है. ब्रोकरेज के मुताबिक, ओवरऑल पंप मार्केट के 9.7% की CAGR से बढ़कर 7 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सोलर पंप मार्केट का साइज FY30 तक 3.2 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो FY25 तक 1.9 अरब डॉलर है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस ₹970 तय किया है, जो 25.2% ज्यादा है.

12/17
Subros पैसेंजर व्हीकल्स, ट्रक और बस जैसे कमर्शियल व्हीकल्स के साथ-साथ रेलवे के लिए एयर कंडीशनिंग सिस्टम और कम्पोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है. SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि हाल ही में घोषित GST दरों में कटौती और सपोर्टिव मॉनेटरी पॉलिसी के कारण PV/CV इंडस्ट्री की बिक्री में तेजी से कंपनी को रफ्तार मिलने की संभावना है. की घरेलू PV/CV इंडस्ट्री में AC सिस्टम्स के लिए 42%/44% बाजार हिस्सेदारी है. कमर्शियल व्हीकल्स में AC केबिन के अनिवार्य मानदंड से एसी को अपनाने में तेजी आएगी. ब्रोकरेज इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है और इसके लिए ₹1,355 का टारगेट प्राइस तय किया है. स्टॉक में आगे 21.2% तक अपसाइड की संभावना है.

13/17
Indian Metals & Ferro Alloys भारत में वैल्यू एडेड FeCr का अग्रणी फुली एंटिग्रेटेड प्रोड्यूसर है, जिसकी उत्पादन क्षमता 2,84,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) है. SBI सिक्योरिटीज के अनुसार शेयर FY26E/FY27E के क्रमशः 12.9x/12.3x के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहे हैं. FY26 की पहली छमाही के लिए कंपनी का लक्ष्य 1,30,000 टन FeCr उत्पादन का है और कलिंगनगर फेज-I विस्तार के बाद FY26 की दूसरी छमाही में इसे बढ़ाने का लक्ष्य है. FY28 के लिए कंपनी का लक्ष्य 3.6 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष फेरोक्रोम उत्पादन करना है. स्टॉक के लिए ₹1,415 का टारगेट प्राइस दिया है, जो 21.7% ज्यादा है.

14/17
Fiem Industries भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव लाइटिंग सॉल्यूशंस और रियर व्यू मिरर निर्माता और आपूर्तिकर्ता में से एक है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री तेजी से पारंपरिक हैलोजन लैंप से LED की ओर स्थानांतरित हो रहा है. वर्तमान में एलईडी लाइटिंग FIL के राजस्व का 64% हिस्सा है और पूरी नई प्रोडक्ट पाइपलाइन के एलईडी आधारित होने के कारण इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. कंपनी को कई OEMs से ऑर्डर/RFQs मिले हुए हैं, विशेष रूप से M&M, Force Motors और Mercedes Benz (जर्मनी) से, जिसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी शामिल है, जो एक प्रीमियम प्रोडक्ट है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है और ₹2,340 का टारगेट प्राइस रखा है. इसमें आगे 22.5% तक अपसाइड देखने को मिल सकता है.

15/17
Swaraj Engines, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की सब्सिडियरी कंपनी है, जो एमएंडएम द्वारा निर्मित और बेचे जाने वाले 'स्वराज' ब्रांड के ट्रैक्टरों के लिए डीजल इंजन बनाती है. SBI सिक्योरिटीज के अनुसार, GST 2.0 ने एग्री/नॉन-एग्री ट्रैक्टरों पर जीएसटी दरों में कटौती की है, जिससे किसानों की खरीद लागत कम होगी और रिप्लेसमेंट की मांग बढ़ेगी. SEL ने FY25 में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 1,35,000 इंजनों से बढ़ाकर 1,95,000 इंजन कर ली है. इस क्षमता को आगे बढ़ाकर 2,40,000 इंजन किया जाएगा. कंपनी का एवरेज डिविडेंड पेआउट रेश्यो 85-90% का और डिविडेंड यील्ड 3% है. इस स्टॉक पर निवेश की सलाह दी गई है और इसके लिए ₹5,112 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो 24.2% ज्यादा है.

16/17
Pondy Oxides & Chemicals Ltd (POCL) भारत की अग्रणी रीसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो Lead और Lead Alloys के क्षेत्र में अग्रणी है. POCL भारत का पहला 3N7 लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) रजिस्टर्ड Lead ब्रांड भी है. SBI सिक्योरिटीज के अनुसार, FY26 के लिए कंपनी ने सालाना आधार पर 30% के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है, साथ ही अपने ब्लेंडेड EBITDA मार्जिन को 6% से बढ़ाकर 7% करने का लक्ष्य रखा है, और लगभग 1,20,000 मीट्रिक टन की Lead वैल्यूम का लक्ष्य रखा है. इस शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है और इसके लिए ₹1,530 का टारगेट दिया गया है. स्टॉक में 23.4% का अपसाइड दिख सकता है.

17/17