Published: 8:35 AM, Oct 14, 2025
|Updated: 8:39 AM, Oct 14, 2025
Diwali Picks 2025: निवेश के लिहाज से दिवाली से बेहतर समय नहीं हो सकता है. शॉर्ट टर्म में बाजार के सामने चुनौती जरूर है लेकिन मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में भारत और भारतीय बाजार का आउटलुक दमदार बना हुआ है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने 8 स्टॉक्स को पोर्टफोलियो रोशन करने के लिए दिवाली स्पेशल स्टॉक्स के तहत चुना है. अगले 24 महीने के लिहाज से इनके लिए 128% तक अपसाइड टारगेट दिए गए हैं. इस शुभ मौके पर दमदाक पोर्टफोलियो बनाने का यह सुनहरा मौका है.

9/9