Published: 7:00 AM, Oct 11, 2025
|Updated: 7:17 AM, Oct 11, 2025
Diwali Mahurat Picks 2025: घरेलू ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने दिवाली के मौके पर अपनी 'Muhurat Picks' की लिस्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने 'मुहूर्त पिक्स' 9 ऐसे स्टॉक्स शामिल हैं जो आने वाले 12 महीनों में दमदार रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि भारत की डोमेस्टिक इकोनॉमिक ग्रोथ मजबूत बनी हुई है और निवेशकों को ‘Buy on Dips’ की रणनीति अपनानी चाहिए.

1/12
दिवाली के मौके पर Axis Securities ने निवेशकों के लिए आगामी वर्ष की 5 प्रमुख थीम्स की पहचान की है, जो बाजार में बेहतर रिटर्न का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं. साथ ही, ब्रोकरेज ने इन थीम्स से जुड़े स्टॉक आइडियाज भी सुझाए हैं जो इन सेक्टर्स से फायदा उठा सकते हैं.

2/12
एक्सिस सिक्योरिटीज ने मुहूर्त पिक्स में जिन 9 स्टॉक्स को पिक किया है, उनमें oforge, JSW Energy, Federal Bank, Kotak Mahindra Bank, Minda Corp, Chalet Hotels, KEC International, Doms Industries और Rainbow Childrens Medicare शामिल हैं.

3/12
Axis सिक्योरिटीज ने अपनी दिवाली मुहूर्त पिक्स में JSW Energy को एक मजबूत निवेश विकल्प बताया है और इस पर ₹625 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा भाव से 15% तक अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, इनऑर्गेनिक ग्रोथ पर जोर, बेहतर एक्सक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड, एनर्जी स्टोरेज पर फोक और स्ट्रैटेजी 3.0 का प्रभावी क्रियान्वयन जैसे फैक्टर्स इस स्टॉक को खास बनाते हैं.

4/12
BSE 100 शामिल कंप्यूटर-सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी Coforge Ltd को ब्रोकरेज ने मुहूर्त पिक बनाया है. ब्रोकरेज का मानना है कि Coforge ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है, क्योंकि इसके कई प्रमुख ग्लोबल ब्रांड्स के साथ लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट हैं. कंपनी अपने लॉन्ग-टर्म टारगेट्स को पूरा करने के मार्ग पर बनी हुई है और FY2025-2027 के दौरान अपनी आय, EBIT और PAT के लिए क्रमशः 25%, 39% और 40% की CAGR की उम्मीद करती है. Axis सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के लिए ₹1,980 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, जो लगभग 15% तक रिटर्न की संभावना है.

5/12
Muhurat Picks में शामिल प्राइवेट बैंक Federal Bank के शेयर में 16% तक बढ़त की संभावना बताई गई है. Axis सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹240 रखा है. उनका मानना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी पर दबाव नियंत्रित किया जा सकता है और इस साल के दूसरे छमाही से ग्रोथ की रिकवरी दिखने लगेगी. स्टेबल एसेट क्वालिटी मेट्रिक्स, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) में सुधार की संभावनाएं और रिटर्न ऑन एसेट (RoA) बढ़ाने के लिए मौजूदा उपाय, ये कुछ अन्य कारण हैं जिनकी वजह से ब्रोकेरज इस स्टॉक को मुहूर्त पिक में शामिल किया है. इसके अलावा, यह उम्मीद की जा रही है कि Federal Bank FY25-28 के दौरान 16% की क्रेडिट ग्रोथ CAGR दर्ज करेगा.

6/12
Kotak Mahindra Bank स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹2,500 रखा गया है, जो वर्तमान स्तर से 17% रिटर्न की संभावना है. एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि FY25-28 के दौरान बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 17% की स्वस्थ CAGR दर्ज करेगी और Q3FY26 से मार्जिन प्रोफाइल में सुधार होगा.

7/12
एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऑटो कंपोनेंट निर्माता Minda Corp के लिए 19% की ग्रोथ का अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के लिए पॉजिटिव आउटलुक बना हुआ है, जिसे नए ऑर्डर मिलने, मजबूत ऑर्डर बुक और मैनेजमेंट के ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों गतिविधियों के माध्यम से उद्योग की ग्रोथ को बेहतर बनाने के विश्वास से बल मिला है. कंपनी को FY25-28 के दौरान राजस्व, EBITDA और PAT CAGR क्रमशः 13%, 16% और 22% रहने की उम्मीद है.

8/12
BSE 500 में शामिल होटल कंपनी Chalet Hotels को मुहूर्त पिक में शामिल किया है. अगले 12 महीने के लिए स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹1,120 तय किया है, जो 19% ज्यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और आक्रामक विस्तार योजनाओं से इसके विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. कंपनी को अपनी बाकी रेजिडेंशियल यूनिट्स की बिक्री से लगभग ₹300 करोड़ की आय होने की भी उम्मीद है और इससे रिटर्न में बढ़ोतरी होगी.

9/12
Axis Securities ने KEC International को मुहूर्त स्टॉक्स में शामिल किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि एक मजबूत और डाइवर्सिफाइड ऑर्डर बुक के साथ-साथ L1 पोजीशन होने के कारण कंपनी के पास अगले 18-24 महीनों के लिए हेल्दी रेवेन्यू की स्पष्टता है. ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि सरकार का ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन (T&D) पर जोर, साथ ही सिविल और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, कंपनी के लिए भविष्य में पॉजिटिव संकेत हैं. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 1,030 रुपए दिया है. इसमें आगे 20% से ज्यादा का अपसाइड देखने को मिल सकता है.

10/12
मुहूर्त पिक में अगला स्टॉक Doms Industries है. Axis Securities ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,110 रखा है, जो वर्तमान स्तरों से 22% तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार, DOMS की ग्रोथ उसके 44 एकड़ के ग्रीनफील्ड फैक्ट्री, पेन, बैग, डायपर, खिलौनों में विस्तार और 3.5 लाख आउटलेट्स तक वितरण विस्तार से समर्थित है. FILA के साथ साझेदारी भी कंपनी को वैश्विक पहुंच और अनुसंधान एवं विकास (R&D) में मजबूती प्रदान करती है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25-28 के दौरान कंपनी की राजस्व, EBITDA और PAT का CAGR क्रमशः 23%, 22% और 25% होगी.

11/12
BSE 500 में शामिल हॉस्पिटल कंपनी Rainbow Children Medicare को एक्सिस सिक्योरिटीज ने मुहूर्त पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने नवजात शिशु चिकित्सा (Neonatology), बाल हृदय रोग (Paediatric Cardiology), ऑन्कोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स जैसी जटिल बाल चिकित्सा विशेषज्ञताओं में अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से एक मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक ताकत बनाई है, जो इसके कुल राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इसके अलावा, कंपनी से मध्यम अवधि में डबल डिजिट की रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है, जिसमें 32% से 33% के बीच स्थिर मार्जिन बनाए रखने का अनुमान है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 1,625 रुपए तय किया है. इसमें अगली दिवाली तक 23% से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है.

12/12