- ये 10 Golden Rules जो अपना ले, उसके वारे-न्यारे…मामूली आदमी भी बन सकता है करोड़पति! लोग पूछेंगे कैसे किया?
- कितना होना चाहिए आपका रिटायरमेंट फंड? ये फॉर्मूला सुलझाएगा गुत्थी...बुढ़ापे पर नहीं होने देगा पैसों की कमी
- 23 अप्रैल के लिए जारी हो गई पेट्रोल और डीजल की कीमतें; क्या आज आम लोगों को मिली खुशखबरी?
- ₹2000 के निवेश पर बनेगा ₹1.05 करोड़,धांसू है 555 का फॉर्मूला
6% उछल गया यह Defence Stock, कैबिनेट मंजूरी से मिली जान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 20, 2025 03:50 PM IST
Defence Stock: कैबिनेट कमिटी ने ATAGS यानी स्वदेशी तोप खरीदने की मंजूरी दी है. कैबिनेट ने 307 आर्टिलरी गन्स खरीदने के लिए 7000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इसमें 60% तोप की सप्लाई Bharat Forge की तरफ से किया जाएगा जिसकी वैल्यु करीब 4200 करोड़ रुपए बनती है. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.
1/5
Bharat Forge Order Details

डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज के शेयर में करीब 6% की तेजी देखी जा रही है और यह 1200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. दरअसल, सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी ने इंडियन आर्मी के लिए 307 एडवांस्ड टावर्ड आर्टिलरी गन सिस्टम्स (ATAGS) खरीद की मंजूरी दी है. इस आर्टिलरी गन को खरीदने के लिए 7000 करोड़ रुपए लगेंगे और इससे मेक-इन इंडिया को सपोर्ट मिलेगा.
2/5
ATAGS पहला स्वदेशी आर्टिलरी गन

ATAGS देश की पहली डिजाइन्ड, डेवलप्ड एंड मैन्युफैक्चर्ड 155 mm आर्टिलरी गन है. इसकी मारक क्षमता 45-48 किलोमीटर है. इसके अलावा 327 गन-टोइंग व्हीकल खरीद को भी कैबिनेट कमिटी से मंजूरी मिली है. बता दें कि ATAGS गन को DRDO ने डेवलप किया है और इसका प्रोडक्शन भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम की तरफ से किया जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
Bharat Forge Order Book

डील के तहत Bharat Forge 60% गन्स मैन्युफैक्चर करेगी जिसकी वैल्यु 4200 करोड़ रुपए होगी. इसके अलावा 40% गन्स की मैन्युफैक्चरिंग Tata Advanced Systems की तरफ से की जाएगी जिसकी वैल्यु 2800 करोड़ रुपए होगी. कंपनी ऑटोमोबाइल सेगमेंट में भी काम करती है. 31 दिसंबर 2024 के आधार पर डिफेंस सेगमेंट में इसका कुल ऑर्डर बुक 5700 करोड़ रुपए का है.
4/5
Bharat Forge Share Price History

5/5
Bharat Forge Share Price Target
