- ₹3000 के SIP से मिलेगा 'छप्परफाड़' रिटर्न या ₹3 लाख का Lumpsum बनाएगा 'धनवान', 30 साल बाद कहां बनेगा ज्यादा पैसा?
- बुढ़ापा होगा टेंशन-फ्री, हर महीने ₹20,500 की इनकम पक्की, जानें इस सरकारी स्कीम के 5 बेमिसाल फायदे
- शायद आधा देश ना जानता हो SIP का 'धनवान' बनाने वाला 17x15x15 फॉर्मूला,समझ गए तो रिटारयमेंट के बहुत पहले ही बना लेंगे ₹1 करोड़ का फंड!
- सालभर में 45% तक की रिटर्न! ब्रोकरेज के भरोसे वाले 5 शेयर, मुनाफे के लिए तुरंत नोट कर लें टारगेट
- Gold Rate Today: सोने के भाव में आई गिरावट, आज MCX पर इतना रुपया टूट गया गोल्ड
- Crizac IPO Listing: एक और दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों पर बरसाया पैसा, 280 पर लिस्ट हुआ शेयर- आगे क्या करें?
लंबी अवधि में पीटना है पैसा तो तुरंत खरीद लें Sharekhan के ये 5 शेयर! मिल रहा है 42% तक का मुनाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 17, 2025 04:20 PM IST
शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा है. 17 जून के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 212 अंक गिरकर 81,583 पर बंद हुआ. तो वहीं निफ्टी 93 अंक टूटकर 24,853 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की बात करें तो वह 230 अंक कमजोर होकर 55,714 पर बंद हुआ. बाजार में आई कमजोरी के बीच अगर कहीं पैसा लगाना है तो शेयरखान के स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी मिराए एसेट शेयरखान (Mirrae Asset Sharekhan) ने 5 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी के लिए चुने गए हैं. इन शेयरों में लंबी अवधि के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. ब्रोकरेज ने यहां पर सालभर के लिए खरीदारी की राय दी है.
1/5
AU Small Finance Bank

ब्रोकरेज कंपनी मिराए एसेट शेयरखान ने AU Small Finance Bank पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने 900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. आज बाजार बंद होने के बाद शेयर का भाव 771.65 रुपए था. शेयर में आज 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि ब्रोकरेज ने जो टारगेट प्राइस दिया है, उससे शेयर में तकरीबन 17 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल रहा है.
2/5
REC

REC के स्टॉक पर ब्रोकरेज कंपनी बुलिश है और यहां BUY की रेटिंग दी गई है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने 535 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 17 जून को शेयर का भाव 398.80 रुपए है और आज ये शेयर 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. हालांकि लंबी अवधि के नजरिए से स्टॉक में 34 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
TRENDING NOW

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?
3/5
KPIL

कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल के स्टॉक पर ब्रोकरेज कंपनी ने BUY की रेटिंग दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने 1570 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 17 जून को ये शेयर 1198 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. आज स्टॉक में 1.91 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. हालांकि लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में 31 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
4/5
TCI

5/5
Arvind SmartSpaces

Arvind SmartSpaces का शेयर 17 जून को 686.25 के भाव पर ट्रेड कर रहा है लेकिन इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने 973 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर में लॉन्ग टर्म में 42 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?

बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
