- ईरान-इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को किया तबाह, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
- Israel-Iran War: इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज पर गिरी मिसाइल, फिर भी गोली की रफ्तार से इस हफ्ते क्यों भागा बाजार?
- क्या होते हैं Bunker Buster Bomb? हाथी जितना है वजन, फटता है 'पाताल' में जाकर, बस US के पास है ये वाला विमान!
- भारत ने रूस से बढ़ाई तेल खरीद, पश्चिम एशिया से भी आगे निकला जून में आयात
- वेदांता ग्रुप की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 महीने में दे सकता है 25% से ज्यादा रिटर्न
युद्धविराम की घोषणा के बाद बाजार में लौटेगी रौनक? नोट कर लीजिए 15 दिन में पैसा पीटने वाले 5 शेयर के नाम
Written By: विकास तिवारी
Sun, May 11, 2025 11:38 AM IST
Best Stocks To Buy: भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच शनिवार की शाम को शांति वार्ता की घोषणा ने निवेशकों में उम्मीद की किरण जगा दी है. शुक्रवार को शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद अब बाजार सोमवार को स्थिरता की ओर लौट सकता है. जानकारों का मानना है कि अगर सीजफायर का पालन ठीक से होता है, तो बाजार में तेजी की वापसी संभव है. इस बीच Axis Securities ने अगले 15 दिनों के लिए पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं जो निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
1/5
Bharat Electronics Ltd (BEL)

बीईएल के शेयर में तेजी की संभावना जताई गई है. वर्तमान में यह ₹315.85 पर ट्रेड कर रहा है और इसमें ₹335 तक जाने की उम्मीद है. एक्सपर्ट ने ₹315 के लेवल पर खरीदने और ₹308 पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. डिफेंस और एयरोस्पेस से जुड़ी यह कंपनी सरकार की नीतियों और रक्षा खर्च में संभावित बढ़ोतरी से लाभ कमा सकती है.
2/5
SRF Limited

केमिकल्स और स्पेशलिटी उत्पादों की दिग्गज कंपनी SRF के शेयर में स्थिरता के संकेत हैं. वर्तमान कीमत ₹3,004.30 है, और इसे ₹3,014 के लेवल पर खरीदने की सलाह दी गई है. इसका टारगेट प्राइस ₹3,100 तय किया गया है, जबकि स्टॉप लॉस ₹2,955 रखा गया है. मौजूदा वैश्विक सप्लाई चेन के अनुकूल माहौल SRF को बढ़त दिला सकता है.
TRENDING NOW
3/5
Divi’s Laboratories (DIVISLAB - 29 May 25 - 6100 Option)

दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Divi's Lab का यह ऑप्शनल ट्रेड 160 से 190 रुपये के एंट्री रेंज में खरीदा जा सकता है. इसका स्टॉप लॉस ₹120 रखा गया है और टारगेट ₹440 का है. कोविड के बाद फार्मा सेक्टर में स्थायीत्व की वजह से इसमें अच्छी बढ़त की संभावना है. यह ट्रेड शॉर्ट टर्म में उच्च रिटर्न देने वाला माना जा रहा है.
4/5
Bank of Baroda (BANKBARODA - 29 May 25 - Call Option 220)

बैंकिंग सेक्टर में संभावित रिकवरी और ब्याज दरों में स्थिरता के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा के इस कॉल ऑप्शन में तेजी की उम्मीद की जा रही है. इसे ₹6-₹7 के रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है. स्टॉप लॉस ₹3.50 और टारगेट ₹21.50 रखा गया है. बैंकिंग क्षेत्र में सुधरते NPA और क्रेडिट ग्रोथ इस शेयर के पक्ष में जा सकते हैं.
5/5
DLF Ltd (DLF - 29 May 25 - Put Option 630)
