- SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?
- ये 8 गलती करने वाले नहीं पीट पाते म्यूचुअल फंड से पैसा, तुरंत नोट कर लें डीटेल वरना करोड़पति बनने का सपना भूल जाइए
- ये कोई नहीं बताएगा..पैसों का संकट? ये हैं 5 'स्मार्ट' मौके जब पर्सनल लोन लेना मजबूरी नहीं, समझदारी हो सकती है! लेकिन कैसे
- ये 4 शेयर दे रहे 15 दिन में प्रॉफिट पीटने का मौका! जेब में है पैसा तो नोट कर लीजिए टारगेट
- पुराने मॉडल से 10% ज्यादा माइलेज देता है नया TVS Jupiter 110, अब इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
15 नहीं... अब 13 दिन में ही प्रॉफिट पीटने की तैयारी! कमाल करने जा रहे ये 4 शेयर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jun 22, 2025 08:51 AM IST
Best Stock to Buy for 13 Days: अगर आप शेयर बाजार में कम समय में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो यह वक्त आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे चार शेयरों की पहचान की है जो आने वाले 13 कारोबारी दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. यह रणनीति स्विंग ट्रेडिंग पर आधारित है, जिसमें सीमित समय के लिए निवेश कर लाभ कमाने की कोशिश होती है.
1/5
Jubilant Food Share Price Target for Short Term

पहला शेयर है Jubilant FoodWorks. इस कंपनी का शेयर अभी करीब 695.80 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसमें खरीदने की सही कीमत 685.50 से 693.50 रुपए के बीच बताई गई है. इसके लिए स्टॉप लॉस 682 रुपए रखा गया है, यानी अगर शेयर नीचे गिरकर इस स्तर को पार कर जाए, तो नुकसान रोकने के लिए उसे बेच देना चाहिए. इसका टारगेट 728 रुपए रखा गया है, यानी शेयर अगर इस स्तर तक पहुंचता है तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
2/5
Hyundai Motor Share Price Target for Short Term

दूसरा शेयर है Hyundai Motor India. यह शेयर वर्तमान में 2006.20 रुपए पर चल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार इसमें खरीदारी 1955 से 1990 रुपए के बीच की जानी चाहिए. इसके लिए स्टॉप लॉस 1920 रुपए और टारगेट 2120 रुपए रखा गया है. यह ऑटो सेक्टर की मजबूत कंपनी मानी जाती है, और त्योहारी सीजन से पहले इसमें खरीदारी बढ़ सकती है.
TRENDING NOW
3/5
RBL Bank Share Price Target for Short Term

4/5
TVS Motor Company Share Price Target for Short Term

5/5
13 दिन में कर सकते हैं कमाल

इन सभी शेयरों को 13 दिन की रणनीति के तहत चुना गया है, जिसमें निवेशक कम समय में सीमित रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. हालांकि, बाजार जोखिमों से भरा हुआ होता है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें या वित्तीय सलाहकार की मदद लें. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?

कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
