- देर लगेगी लेकिन पीट देंगे 63% का धमाकेदार प्रॉफिट! ब्रोकरेज फर्म ने 18 साल से अधिक उम्र के निवेशकों के लिए दी है खरीद की राय
- ये तो कमाल हो गया, इन 6 स्टॉक्स ने तोड़ दिया है 52 Weeks का हाई? नोट कर लिया नाम तो पीट देंगे पैसा!
- विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
- कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹239.98 करोड़ का ऑर्डर, शेयर का भाव 40 रुपये से कम, फोकस में रहेगा स्टॉक
ब्रोकरेज ने आपके लिए बताया 3 स्टॉक्स का शॉर्ट टर्म टारगेट, 15 दिनों में प्रॉफिट पीटने की है तैयारी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 23, 2025 01:52 PM IST
Best Stock to Buy for Next 15 Days: शेयर बाजार में तेज मुनाफा कमाने के लिए कई निवेशक शॉर्ट टर्म यानी 15 दिनों की रणनीति अपनाते हैं. इस रणनीति में सही समय पर एंट्री और सटीक स्टॉप लॉस बेहद जरूरी होता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही तीन शेयरों की पहचान की है, जो अगले दो हफ्तों में अच्छी कमाई कर सकते हैं. ये स्टॉक्स हैं: KFin Technologies, DLF और Ashapura Minechem. आइए इन तीनों को विस्तार से समझते हैं.
1/5
KFin Technologies Share Target Price

पहला शेयर है KFin Technologies, जो फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में काम करता है. इसका वर्तमान बाजार भाव ₹1,342.40 है. ब्रोकरेज के अनुसार, इस शेयर में ₹1,288 से ₹1,302 के बीच एंट्री की जा सकती है. स्टॉप लॉस ₹1,268 पर तय किया गया है और टारगेट है ₹1,404. कंपनी की हालिया प्रदर्शन रिपोर्ट्स और क्लाइंट बेस में बढ़ोतरी इसके तकनीकी संकेतकों को मजबूत बना रहे हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक अच्छी तेजी दिखा सकता है.
2/5
DLF Share Target Price

दूसरा स्टॉक है DLF, जो रियल एस्टेट सेक्टर का जाना-माना नाम है. इसका वर्तमान भाव ₹857.50 है. ब्रोकरेज ने इसमें ₹850 से ₹860 के बीच खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉप लॉस ₹840 तय किया गया है और 15 दिन के लिए टारगेट ₹920 रखा गया है. रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत डिमांड और DLF की हाल की परियोजनाओं में अच्छी बुकिंग से यह शेयर निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. चार्ट पर इसमें तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं.
TRENDING NOW

SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट
3/5
Ashapura Minechem Share Target Price

तीसरे नंबर पर है Ashapura Minechem, जो माइनिंग और मिनरल्स सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. इस शेयर का मौजूदा भाव ₹410.25 है. एंट्री रेंज ₹417 से ₹421 बताई गई है और स्टॉप लॉस ₹403 पर रखने की सलाह दी गई है. टारगेट ₹475 तय किया गया है. कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट, बेंटोनाइट बिजनेस में पकड़ और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से ऑर्डर फ्लो इसकी मजबूती का संकेत हैं.
4/5
इन बातों का रखना होगा ध्यान

5/5
सही समय पर करें एग्जिट

अगर बाजार की मौजूदा चाल और सेक्टर ट्रेंड्स पर नजर डाली जाए, तो ये तीनों स्टॉक्स अल्पकालिक नजरिए से बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में नजर आ रहे हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में समय पर एग्जिट लेना उतना ही जरूरी होता है, जितना सही समय पर एंट्री करना. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS

SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
