- अब हर किसान बनेगा लखपति! ये खेती नहीं, बल्कि 'सोना उगलने' वाला है तारीका, सरकार भी दे रही है फुल मदद
- YouTube कभी नहीं बताता अपना ये सीक्रेट, जान गए तो हर महीने नहीं... हर रोज होगी लाखों की इनकम!
- BIS का बड़ा फैसला! अब 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की भी होगी हॉलमार्किंग, जानें 10 ग्राम Gold का क्या होगा रेट
- PF बैलेंस चेक करना है और EPFO की वेबसाइट कर रही परेशान? ये ऐप कर देगा सारी मुश्किल आसान
- रॉकेट स्पीड में बनेंगे 'अमीर', लेकिन ₹1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड कैसे बनाएं? 30 या 40 की उम्र में शुरू करने वालों के लिए ये रहा सबसे स्मार्ट तरीका
75% रिटर्न के लिए खरीदें यह Hotel Stock, निचले स्तर से 85% की शानदार रिकवरी
Written By: शशांक शेखर आजाद
Tue, Jun 17, 2025 10:11 AM IST
Hotel Stocks to BUY: समही होटल्स एक स्मॉलकैप होटल कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से हाई पोटेंशियल बिजनेस मार्केट में स्ट्रेस्ड होटल असेट्स का सस्ते में एक्वीजिशन करती है और फिर इसका टर्नअराउंड किया जाता है. इसके अलावा यह Marriott, IHG और Hyatt ब्रांड होटल का संचालन भी करती है. इसके 14 शहरों में 10 अलग-अलग ब्रांड के कुल 32 होटल्स हैं. Samhi Hotels फुली प्रोफेशनली मैनेज्ड कंपनी है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस होटल स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है और 75% अपसाइड का टारगेट दिया है. पिछले ढ़ाई महीने में निचले स्तर से 85% की रिकवरी आई है.
1/6
Samhi Hotels Share Price Target

Samhi Hotels का शेयर 224 रुपए की रेंज में है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस होटल स्टॉक में BUY की रेटिंग और अगले 24 महीने के लिहाज से 391 रुपए का सुपर अग्रेसिव टारगेट दिया है. यह टारगेट 75% से अधिक है. ब्रोकरेज का टारगेट FY28 के लिए अनुमानित EV/EBITDA के आधार पर 14.3X के मल्टीपल पर पिक किया गया है. 224 रुपए के भाव पर यह शेयर FY28 के लिए अनुमानित EV/EBITDA के मुकाबले 8.4X मल्टीपल पर है.
2/6
Why brokerage bullish on Samhi Hotels?

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि होटल इंडस्ट्री स्ट्रक्चरल बदलाव से गुजर रहा है. बिजनेस स्टे और ट्रैवल में तेजी देखी जा रही है. पिछले 10 सालों में FY14-24 के बीच होटल स्पेस में सप्लाई 6.7% CAGR और डिमांड 7.3% CAGR से बढ़ी है जो गैप क्रिएट करता है. आने वाले समय में FY24–28 के बीच सप्लाई 8.5% और डिमांड 10.4% से बढ़ने की उम्मीद है जो गैप को बढ़ाएगा और ग्रोथ की अपॉर्च्युनिटी लेकर आएगी.
TRENDING NOW

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
3/6
Samhi Hotels Growth Opportunity

होटल सेगमेंट अभी भी बिखरा हुआ है. 35 लाख रूम्स में 90% ऑर्गनाइज्ड हैं, जिसके कारण ब्रांडेड होटल्स का ग्रोथ दमदार रहने वाला है. कैलेंडर ईयर 2023 में देश की जीडीपी में ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर का योगदान 6.5% रहा, जबकि ग्लोबल इकोनॉमी में इस सेक्टर का योगदान 9.1% था. ऐसे में यहां मैसिव अपॉर्च्युनिटी है. कुल मिलाकर होटल सेगमेंट और इस कंपनी का आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है.
4/6
Samhi Hotels Partnership with GIC

स्ट्रैटिजिक मूव की बात करें तो समही होटल्स की 3 सब्सिडियरी में 35% हिस्सेदारी के लिए GIC ने 752 करोड़ का निवेश किया है. इसमें 603 करोड़ का डेट रीपेमेंट किया जाएगा और 149 करोड़ से कैपेक्स को सपोर्ट मिलेगा. इस डील के बाद कंपनी का नेट डेट-टू-EBITDA 3.2X मल्टीपल पर आ गया है और अगले 12 महीनों में इसे 3X मल्टीपल के नीचे लाए जाने की योजना है.
5/6
Samhi Hotels Share Price History

सितंबर 2023 में 126 रुपए के इश्यू प्राइस पर इसका आईपीओ आया था. 134 रुपए पर NSE पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. फरवरी 2024 में इस शेयर ने 238 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था जबकि 7 अप्रैल 2025 को इसने 121 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया है. पिछले ढाई महीने में शेयर में निचले स्तर से करीब 85% की रिकवरी आई है. पिछले दो हफ्ते में शेयर में 6%, एक महीने में 20% और तीन महीने में 50% से अधिक रिटर्न दिया है.
6/6
Samhi Hotels Share Holding Pattern

समही होटल्स का मार्केट कैप 4920 करोड़ रुपए है. मार्च 2025 के आधार पर FII की हिस्सेदारी 51.94%, DII की हिस्सेदारी 13.97% और पब्लिक की हिस्सेदारी 34.10% है. दिसंबर 2024 तिमाही के आधार पर कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 54.76%/18.56%/26.69% थी. 84665 रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है और इनकी हिस्सेदारी 20.61% है. एसबीआई म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड समेत 13 फंड्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
