- अब हर किसान बनेगा लखपति! ये खेती नहीं, बल्कि 'सोना उगलने' वाला है तारीका, सरकार भी दे रही है फुल मदद
- YouTube कभी नहीं बताता अपना ये सीक्रेट, जान गए तो हर महीने नहीं... हर रोज होगी लाखों की इनकम!
- BIS का बड़ा फैसला! अब 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की भी होगी हॉलमार्किंग, जानें 10 ग्राम Gold का क्या होगा रेट
- PF बैलेंस चेक करना है और EPFO की वेबसाइट कर रही परेशान? ये ऐप कर देगा सारी मुश्किल आसान
- रॉकेट स्पीड में बनेंगे 'अमीर', लेकिन ₹1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड कैसे बनाएं? 30 या 40 की उम्र में शुरू करने वालों के लिए ये रहा सबसे स्मार्ट तरीका
15 दिनों में धमाकेदार रिटर्न! ब्रोकरेज ने चुने 3 बेहतरीन Defence Stocks
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 24, 2025 07:35 AM IST
Defence Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट्स कमोजर है. अगर आप शॉर्ट-टर्म में कमाई के लिए स्टॉक्स तलाश रहे हैं तो आप डिफेंस स्टॉक्स (Defence Stocks) पर फोकस कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने शॉर्ट-टर्म निवेशकों के लिए 3 डिफेंस स्टॉक्स चुने हैं. इनमें 15 दिनों के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. साथ ही इनके लिए एंट्री प्राइस रेंज, स्टॉप लॉस और टारगेट्स भी बताए हैं.
1/5
भारतीय डिफेंस कंपनियों को फायदा

इजरायल-ईरान युद्ध के तेज होने और नाटो सदस्यों द्वारा अपने रक्षा खर्च टारगेट को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 5 फीसदी तक बढ़ाने पर सहमति बनी है. भारत की डिफेंस कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यूरोपीय संघ के डिफेंस ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) कम्पोनेंट्स और सब-सिस्टम्स की खरीद के लिए सरकारी और प्राइवेट डिफेंस कम्पनियों की ओर रुख कर रहे हैं.
2/5
Ideaforge Tech Share Price Target

पहला डिफेंस शेयर है- ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology. ब्रोकरेज ने इस पर BUY की रेटिंग दी गई है. डिफेंस स्टॉक फिलहाल 631.05 रुपये पर है. इस शेयर में 628 रुपये पर एंट्री की जा सकती है. स्टॉप लॉस 585 रुपये दिया गया है और टारगेट प्राइस 800 रुपये है. करंट प्राइस से इसमें 27 फीसदी तक अपसाइड दिख सकता है. टाइम फ्रेम 5-15 दिन है.
TRENDING NOW
3/5
रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर

4/5
Bharat Dynamics Share Price Target

दूसरा डिफेंस स्टॉक है- एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics). शेयर फिलहाल 1931.2 रुपये पर है. इस शेयर में 1,915 - 1,935 रुपये के बीच एंट्री की जा सकती है. स्टॉप लॉस 1,895 रुपये रखा गया है और टारगेट प्राइस 2,055 रुपये है. करंट प्राइस इसमें 6% से ज्यादा का अपसाइड दिख सकता है. टाइम फ्रेम 15 दिन है.
5/5
Mazagon Dock Share Price Target

तीसरा डिफेंस शेयर है- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders). डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) फिलहाल 3,342.6 रुपये पर है. इस शेयर की एंट्री प्राइस रेंज 3,298 - 3,332 रुपये है. स्टॉप लॉस 3,253 रुपये रखा गया है. टारगेट प्राइस 3,569 रुपये है, जो 7 फीसदी ज्यादा है. टाइम फ्रेम 15 दिन है. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट
