दमदार रिजल्ट के बाद Pharma Stock के लिए ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट, 25% प्रीमियम पर बायबैक भी
Pharma Stocks to BUY: दिसंबर तिमाही में दमदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने Zydus Lifesciences के लिए बड़ा टारगेट दिया है. शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. 25% प्रीमियम पर बायबैक भी कर रही है.
Pharma Stocks to BUY: फार्मा सेक्टर की कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने दिसंबर तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किया है. साथ में कंपनी ने शेयर बायबैक का भी ऐलान किया है. ब्रोकरेज को कंपनी का रिजल्ट और गाइडेंस पसंद आया जिसके बाद बड़े टारगेट्स भी दिए गए हैं. हफ्त के आखिरी कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 805 रुपए (Zydus Lifesciences Share Price) पर बंद हुआ और इंट्राडे में 820 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
Zydus Lifesciences Share Price Target
इलारा कैपिटल ने Zydus Lifesciences के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 977 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 21 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा और EBITDA और नेट प्रॉफिट उम्मीद से काफी बेहतर रहा. 24.4% का एबिटा मार्जिन रहा जो हेल्दी बना हुआ है. अमेरिकी बिजनेस अगले 2-3 सालों के ग्रोथ को ड्राइव करेगा.gRevlimid का फायदा अगली दो तिमाही में देखने को मिलेगा. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 791 रुपए का थाा.
25% प्रीमियम पर कर रही बायबैक
Zydus Lifesciences के बोर्ड ने 600 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का भी फैसला किया है. इसके लिए कीमत 1005 रुपए तय की गई है. यह 8 फरवरी के भाव के आधार पर 25% प्रीमियम है. बायबैक के तहत कंपनी 5970149 शेयर वापस खरीदेगी. यह टोटल इक्विटी शेयर का 0.59% है. टेंडर ऑफर के जरिए यह बायबैक किया जाएगा.
Zydus Lifesciences Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.8% उछाल के साथ 4505.2 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 15.3% उछाल के साथ 1102.4 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 22.5% रहा. नेट प्रॉफिट 26.8% उछाल के साथ 789.6 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर शरविल पटेल ने कहा कि दिसंबर तिमाही में डोमेस्टिक फॉर्म्युलेशन बिजनेस और अमेरिकी बिजने में मजबूत रिकवरी आई है. FY24 में हेल्दी डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA मार्जिन 27% से ज्यादा रहने की उम्मीद है.
Zydus Lifesciences Share Price History
Zydus Lifesciences का शेयर 805 रुपए पर बंद हुआ और 820 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई इंट्राडे में बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 81500 करोड़ रुपए के करीब है. इस हफ्ते शेयर में करीब 6 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी, तीन महीने में 31 फीसदी, इस साल अब तक 17 फीसदी, एक साल 70 फीसदी और तीन साल में 72 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST