रॉकेट बनने को तैयार ये दिग्गज Pharma शेयर, ₹180 का भाव टच करेगा; ब्रोकरेज ने फिर शुरू की कवरेज
Pharma Stocks to Buy: दमदार ऑर्डर बुक और कारोबार ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने पिरामल फार्मा पर BUY रेटिंग के साथ फिर से कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए आर्डर इनफ्लो से ग्रोथ ने रफ्तार पकड़ी है.
Pharma Stocks to Buy
Pharma Stocks to Buy
Pharma Stocks to Buy: फार्मा सेक्टर का दिग्गज शेयर पिरामल फार्मा (Piramal Pharma) का शेयर आज (21 दिसंबर) फोकस में है. शुरुआती कारोबार में स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई दी. कंपनी की दमदार ऑर्डर बुक और कारोबार ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने पिरामल फार्मा पर BUY रेटिंग के साथ फिर से कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए आर्डर इनफ्लो से ग्रोथ ने रफ्तार पकड़ी है. बीते 6 महीने में यह शेयर 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है.
Piramal Pharma: ₹180 का दिया लक्ष्य
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने पिरामल फार्मा पर BUY की सलाह के साथ एक बार फिर कवरेज शुरू किया है. 20 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 125 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 44 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. इस साल अब तक शेयर करीब 5 फीसदी की बढ़त बनाए हुए है.
Piramal Pharma: क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि नए आर्डर इनफ्लो से ग्रोथ ने रफ्तार पकड़ी है. CDMO कारोबार में 19 फीसदी से कम्पाउंडेड ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी की आर्डर बुक दमदार है. इनोवेटिव मॉलेक्यूल्स में ऑर्डर बुक मजबूत है. इस सेगमेंट से कंपनी को 25 फीसदी इनकम आती है. इंडिया कंज्यूमर हेल्थ कारोबार में नए लॉन्चेस से ग्रोथ को सपोर्ट आएगा. US एनेस्थेसिया पोर्टफोलियो में ग्रोथ मोमेंटम बढ़ रहा है. कंपनी का US में मार्केट शेयर बढ़ रहा है. ग्रॉस मार्जिन्स में सुधार दिखा है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इनकम ग्रोथ 16 फीसदी की दर से आ सकती है. EBITDA मार्जिन में 500 bps के सुधार की उम्मीद है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:23 PM IST