मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इस शेयर पर दी सटीक राय, कहा - खरीदें; जानें इंट्राडे और हफ्ते के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस
अनिल सिंघवी ने कहा कि PFC Fut में खरीदारी की राय दी है. इन दिनों पावर और NBFC सेक्टर में तेजी दर्ज की जा रही. उन्होंने कहा कि यह शेयर दोनों का कॉम्बिनेशन है. REC में PFC की होल्डिंग है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी है. बाजार की रैली में चुनिंदा शेयर फोकस में भी हैं. ऐसा ही एक शेयर पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी PFC फोकस में है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में PFC Fut को शेयर खरीदने की सलाह दी है. साथ ही शेयर में इंट्राडे और हफ्तेभर के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
पावर और NBFC सेक्टर में तेजी
अनिल सिंघवी ने PFC Fut में खरीदारी की राय दी है. इन दिनों पावर और NBFC सेक्टर में तेजी दर्ज की जा रही. उन्होंने कहा कि यह शेयर दोनों सेक्टर का कॉम्बिनेशन है. REC में PFC की होल्डिंग है, जिसकी वैल्यू करीब 33000 करोड़ रुपए है. बता दें कि PFC का मार्केट कैप 83,000 करोड़ रुपए है.
🟢PFC Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2023
जानिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस... #AajKe2000 में बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी@AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
Live : https://t.co/tl8OMUwYUb#WhatsappChannel - https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/jqO5GpEGOD
पावर फाइनेंस स्टॉक्स में आएगी तेजी
मार्केट गुरु ने कहा कि जैसे-जैसे REC में तेजी आएगी, वैसे-वैसे PFC में भी तेजी आएगी. पावर सेक्टर के बाद PFC, REC में तेजी देखने को मिलेगी. दूसरा ट्रिगर यह है कि साल का 9-10 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट होता है. 5x PE पर ट्रेड कर रहा है. यानी शेयर भी सस्ता है. सरकारी कंपनियां पहले से ही तेजी दिखा रही, जिसका फायदा इन शेयरों को भी मिल सकता है.
कहां तक जाएगा शेयर?
TRENDING NOW
उन्होंने कहा PFC पर अच्छे से फोकस रखें. शेयर पर इंट्राडे के लिए 255 और 257 रुपए का टारगेट है. साथ ही शेयर पर मीडियम हफ्तेभर के लिए 262 और 265 रुपए का टारगेट है. शेयर आगे 290 और 300 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है. इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए स्टॉपलॉस 243 रुपए का है. शेयर पर पोजीशनल ट्रेड के लिए स्टॉपलॉस 240 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:16 PM IST