PayTM में 48% रिटर्न के लिए तुरंत करें खरीदारी, ब्रोकरेज ने कहा- एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता नहीं
PayTM Stocks to Buy: ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते चुनिंदा शेयर रफ्तार दिखा रहे. ऐसा ही एक शेयर PayTM है, जिस पर ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है. साथ ही शेयर पर 48% का अपसाइड टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है.
PayTM Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार रैली देखने को मिल रहा. FIIs, घरेलू फंड्स की खरीदारी और दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड बना रहे. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों और ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते रफ्तार दिखा रहे. ऐसा ही एक शेयर PayTM है, जिस पर ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है. साथ ही शेयर पर 48% का अपसाइड टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है.
PayTM स्टॉक पर ब्रोकरेज
Macquarie ने PayTM पर ताजा रिपोर्ट में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही शेयर पर 900 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि Macquarie ने PayTM के मैनेजमेंट से चर्चा के बाद का यह रिपोर्ट जारी किया है. इससे पहले कंज्युमर लेंडिंग पर RBI के नियम सख्त करने के बाद कंपनी ने छोटे लोन जारी करना बंद करने का एलान किया था. मैक्वायरी ने कहा कि लोन सेगमेंट या पोस्टपेड की एसेट क्वालिटी को लेकर को चिंता नहीं है. पोस्ट पेड लोन की अवधि छोटी होने के कारण असर ज्यादा नहीं होगा. क्योंकि पोस्ट पेड लोन की अवधि केवल 30 दिनों की है.
PayTM से जुड़ी अहम खबर
विजय शेखर शर्मा की फिनटेक कंपनी ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ऐलान किया था कि वह 50,000 रुपए के लोन देना कम करेगी. यह कदम कंज्युमर लेंडिंग पर RBI के नियम सख्त करने के बाद उठाया गया. बता दें कि RBI के एक्शन से NBFCs ने भी स्मॉल टिकट अनसिक्योर्ड लोन्स को किया सख्त किया. इसके बाद Paytm का अब हायर टिकट लोन पर फोकस है. यानी कंपनी बैंक और NBFCs के साथ पार्टनरशिप करके कस्टमर्स और मर्चेंट्स को हायर टिकट लोन देगी. यानी PayTM हाई क्रेडिट कस्टमर्स को लोन देगी.
PayTM स्टॉक पर अन्य ब्रोकरेज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ब्रोकरेज रेटिंग टारगेट
CLSA Outperform 925
JP Morgan Neutral 900
Goldman Sachs Neutral 840
Jefferies Buy 1050
Bernstein Outperform 950
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज फर्म ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:06 PM IST