Paytm में लगाया है पैसा? बाजार खुलते ही शेयर में लगा 20% का लोअर सर्किट, अब आगे क्या?
Paytm Share News: बाजार की अटकलों पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि उसके प्रोमोटर ने कोई मार्जिन लोन नहीं लिया है. कंपनी के कोई शेयर गिरवी नहीं रखें हैं. मामले PayTM 1 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे कॉनकॉल है.
Paytm Share News: रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर सख्ती की है. इसका असर Paytm के स्टॉक पर देखने को मिल रहा. बजट के दिन बाजार खुलते ही शेयर में 20% का लोअर सर्किट लग गया. One 97 Communications का शेयर 608.80 रुपए के भाव पर आ गया है. दरअसल, RBI एक्शन के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर डाउनग्रेड किया. साथ ही शेयर पर टारगेट भी घटा दिया है. हालांकि, RBI की सख्ती के बाद कंपनी की तरफ से बयान भी आया है.
RBI ने पेटीएम पर क्यों लिया एक्शन?
रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की है. इसके तह नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ने 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉपअप पर भी रोक लगा दी है. साथ ही वॉलेट, FASTags और मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी बैन लगा दिया है. हालांकि, बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है. साथ ही वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे.
RBI के एक्शन पर Paytm का बयान
RBI की सख्ती पर पेटीएम की ओर से बयान जारी हुआ है. कंपनी ने कहा कि RBI के इस कदम से कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA पर 300 से 500 करोड़ रुपए का असर होगा. कंपनी RBI के निर्देशों का पालन करने के लिए कदम उठा रही. PayTM दूसरे बैंकों के साथ पेमेंट सेवाओं पर काम करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RBI के कदम से PayTM के दूसरे प्रोडक्ट जैसे कि इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन, इक्विटी ब्रोकिंग का PayTM पेमेंट बैंक से कोई लेना देना नहीं है. इन पर कोई असर नहीं होगा. बाजार की अटकलों पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि उसके प्रोमोटर ने कोई मार्जिन लोन नहीं लिया है. कंपनी के कोई शेयर गिरवी नहीं रखें हैं. मामले PayTM 1 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे कॉनकॉल है.
Paytm के स्टॉक में क्या करें?
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने खबर के बाद Paytm के शेयर पर डाउनग्रेड करते हुए Underperform रेटिंग कर दी, जोकि पहले Buy थी. टारगेट को भी घटाकर 500 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर 1050 रुपए का टारगेट दिया था. Macquarie और Citi ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखा है. Macquarie ने 650 रुपए और Citi ने 900 रुपए का टारगटे दिया है. बता दें कि 31 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद शेयर 761 रुपए कर था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:32 AM IST