Nykaa Bonus Share: निवेशकों को हुआ डबल फायदा! कंपनी ने बदली बोनस शेयर की तारीख, चेक करें नई डेट और रेश्यो
Nykaa Bonus share record date: नायका (FSN E-Commerce Ventures) का शेयर इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का IPO 10 नवंबर 2021 को एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था.
Nykaa Bonus share record date: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. न्यू एज कंपनी नायका (NYKAA) ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट को बढ़ाने का फैसला लिया है. यानी निवेशकों को बोनस शेयर लेने के लिए जो आखिरी तारीख तय की गई थी उसे बढ़ा दी गई है. खास बात यह है कि रिकॉर्ड डेट बढ़ने की खबर के बाद शेयर में सोमवार को 10 फीसदी से भी ज्यादा की उछाल है. इस तरह कंपनी के शेयरहोल्डर्स को डबल मुनाफा हुआ.
NYKAA ने बोनस शेयर की तारीख बदली
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक नायका ने रिकॉर्ड डेट बढ़ाकर 11 नवंबर कर दिया है. इससे पहले बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर थी. बता दें कि कंपनी ने प्रति शेयर 5 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. फिलहाल नायका (FSN E-Commerce Ventures) का शेयर इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का IPO 10 नवंबर 2021 को एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था.
NYKAA के बोनस शेयर के लिए नई रिकॉर्ड डेट
बोनस रेश्यो - 5:1
रिकॉर्ड डेट - 11 नवंबर
एक्स-बोनस डेट - 10 नवंबर
इश्यू प्राइस से नीचे शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO में प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. लिस्टिंग के बाद 26 नवंबर 2021 को शेयर ने 2574 रुपए का सबसे ऊपरी स्तर छुआ. लेकिन लगातार बिकवाली के चलते शेयर का भाव इश्यू प्राइस से भी निचले ट्रेड कर रहा है. 31 अक्टूबर को शेयर का भाव 10 फीसदी चढ़ने के बावजूद भी 1081 रुपए पर पहुंचा है. शेयर सालभर में करीब 51 फीसदी फिसल गया है.
कंपनी के साथ जुड़े नए CTO
नायका दूसरी तिमाही के नतीजे 1 नवंबर को जारी होंगे. कंपनी ने हाल ही में राजेश उप्पलपति को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) को नियुक्त किया है. उन्होंने संजय सूरी की जगह ली, जो 2016 से कंपनी के साथ जुड़े थे. नए CTO अमेजन के लिए लगभग दो दशक काम किया.
शेयर बाजार में खरीदारी
बता दें कि सोमवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में एक-एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है. बाजार में चौतरफा तेजी है, जिसमें कॉस्मेटिक कंपनी नायका (NYKAA) का शेयर 10 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. NSE पर शेयर 1081 रुपए के भाव के पार चला गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:48 PM IST