इस Defence PSU में जारी रहेगा बुल रन, एक्सपर्ट ने 2024 में 45% रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट
Defence PSU Stock New Year Picks 2024: मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी न्यू ईयर पिक में डिफेंस, माइनिंग और रेलवे से जुड़ी PSU कंपनी BEML लिमिटेड को शामिल किया है.
New year 2024 picks
New year 2024 picks
Defence PSU Stock New Year Picks 2024: शेयर बाजार में बुल रन है. पिछले कुछ सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने नया हाई बनाया. नया साल 2024 जल्द शुरू होने वाला है. नए साल में बाजार में पैसा कमाने का नया अवसर मिलेगा. नए साल में निवेशक क्वॉलिटी शेयरों में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमाए, इसके लिए ज़ी बिजनेस खास पेशकश NEW YEAR PICKS 2024 लाया है. इसमें हर दिन मार्केट एक्सपर्ट रिटेल इन्वेस्टर्स को अगले एक साल के नजरिए से स्टॉक पिक्स देते हैं. मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी न्यू ईयर पिक में डिफेंस, माइनिंग और रेलवे से जुड़ी PSU कंपनी BEML लिमिटेड को शामिल किया है. 2023 में करीब 82 फीसदी रिटर्न दे चुका शेयर अगले साल यानी 2024 में 45 फीसदी की और तेजी दिखा सकता है.
2024 में खरीदें BEML
SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी न्यू ईयर पिक BEML को बनाया है. 4000 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है. यह कंपनी दमदार ग्रोथ के लिए अच्छी तरह पोजिशन्ड है. कंपनी के तीन बड़े सेगमेंट रेलवे, माइनिंग और डिफेंस में कारोबार है. माइनिंग में भी सरकार की योजना है कि अच्छी ग्रोथ रहनी चाहिए.
एक्सपर्ट का कहना है, कंपनी का 50 फीसदी हिस्सा माइनिंग और बाकी 50 फीसदी रेलवे और डिफेंस से आता है. डिफेंस में तगड़ी ग्रोथ की उम्मीद है. इसके अलावा रेलवे में अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है. कंपनी ने वंदेभारत की कुछ ट्रेन्स सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट लिया हुआ है. कंपनी की अर्निंग्स में अगले साल भी 40-50 फीसदी ग्रोथ रहनी चाहिए. 85 रुपये की अर्निंग्स आनी चाहिए 40-45 का मल्टीपल मिल जाना चाहिए.
2023 में BEML में मिला 82% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BEML के शेयर ने 2023 में अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है. 2023 में अब तक करीब 82 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. 6 महीने में शेयर की ग्रोथ 72 फीसदी रही है. जबकि 1 साल का रिटर्न 100 फीसदी रहा है. यानी निवेशकों की वेल्थ डबल हुई है. 22 दिसंबर 2023 को कारोबारी सेशन में Defence PSU Small Cap Stock ने 52 वीक हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 11,528 करोड़ रुपये है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2023
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार...
एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2024...
🔸SMIFS के शरद अवस्थी का पसंदीदा शेयर BEML क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #StockMarket #investment @AnilSinghvi_ @sharad_awasthi pic.twitter.com/ViC1fCW0J2
02:07 PM IST