₹240 पर जाएगा यह NBFC Stock, 5 महीने में दिया 45% का बंपर रिटर्न
NBFC Stocks to BUY: इंटरेस्ट रेट कट साइकिल में एनबीएफसी का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ब्रोकरेज LT Finance के शेयर में खरीद की सलाह दी है. पिछले 5 महीनों में निचले स्तर से 45% की रिकवरी आ चुकी है.
NBFC Stocks to BUY.
)
NBFC Stocks to BUY.
09:23 AM IST
NBFC Stocks to BUY: पिछले कुछ समय से एनबीएफसी स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार इंटरेस्ट रेट में कटौती की थी, इसके अलावा एनबीएफसी को दिए जाने वाले लोन के बदले रिस्क वेटेज को भी घटाया गया था. नतीजन, एनबीएफसी को अब आसानी से फंड उपलब्ध होगा, जिससे उनके बिजनेस में उछाल आएगा. ऐसे में क्वॉलिटी एनबीएफसी स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने का टाइम आ गया है. ब्रोकरेज फर्म LT Finance के शेयर में खरीद की सलाह दे रहे हैं. यह शेयर 190 रुपए (LT Finance) पर है और पिछले 5 महीनों में निचले स्तर से 45% की शानदार रिकवरी दर्ज की है.
LT Finance Share Price Target
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने LT Finance के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 240 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर लास्ट ट्रेडिंग सेशन में 190 रुपए पर था. ऐसे में यह टारगेट 26% का बनता है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 197 रुपए का है जो इसने 10 जून को बनाया था और लो 129 रुपए का है जो इसने 13 जनवरी को बनाया था. निचले स्तर से पिछले पांच महीनों में 45% से अधिक रिकवरी आ चुकी है.
वैल्युएशन के लिहाज से कैसा है LT Finance का शेयर?
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 190 रुपए के भाव पर यह शेयर FY26/FY27 के लिए अनुमानित बुक वैल्यु (ABV) के आधार पर 1.7x/1.5x के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. मैनेजमेंट का मानना है कि MFI यानी माइक्रो फाइनेंसिंग सेगमेंट का स्ट्रेस बॉटम आउट होने की उम्मीद है. नतीजन, H2FY26 यानी चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में क्रेडिट कॉस्ट घटने की शुरुआत हो जाएगी. मैनेजमेंट ने नियर टर्म के लिए 20% लोन ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है. ऑपरेशनल एक्सपेंस में सुधार, क्रेडिट कॉस्ट के घटने से इंटरेस्ट मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है.
LT Finance का ग्रोथ आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
)
ये है अमीरों का SIP फॉर्मूला, 5 साल में बन जाता है 10 करोड़ का फंड, समझिए 12-12-5 के निवेश का पूरा गणित
ग्रोथ को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि FY25-27 के बीच कंपनी का AUM/PAT यानी असेट अंडर मैनेजमेंट और नेट प्रॉफिट 22%/24% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इसके कारण RoA/RoE सुधार के साथ FY27 में 2.6%/14% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. FY25 के लिए NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 10.59% रहा जो FY24 में 10.67% था. चालू वित्त वर्ष यानी FY26 में यह 10 -10.5% की रेंज में रहने की उम्मीद है.FY25 में असेट अंडर मैनेजमेंट ग्रोथ घटकर 14% पर आ गया. मैनेजमेंट ने नियर टर्म में 20% ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है. कुल मिलाकर निवेश के लिए यहां अच्छी अपॉर्च्युनिटी नजर आ रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:23 AM IST