Navratna शेयर टच करेगा ₹135 का लेवल; Q1 के बाद PSU स्टॉक में दिखा दम, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो
'Navratna' stocks to buy: ब्रोजरेज फर्म NMDC के शेयर पर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. जीरो डेट कंपनी NMDC Iron Ore की माइनिंग करने वाली देश की दिग्गज कंपनी है.
'Navratna' stocks to buy
'Navratna' stocks to buy
'Navratna' stocks to buy: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज नवरत्न (Navratna) कंपनी नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) के शेयर में Q1 नतीजों के बाद मूवमेंट है. शुक्रवार (18 अगस्त) को शेयर में शुरुआती सेशन में हल्का दबाव बना हुआ है. ब्रोकरेज फर्म NMDC के शेयर पर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. जीरो डेट कंपनी NMDC आयरन ओर की माइनिंग करने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. ब्रोकरेज का मानना है कि रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से बेहतर रहा. लोवर प्राइसिंग के चलते वॉल्यूम ग्रोथ देखने का मिली है.
NMDC: ₹135 तक जाएगा भाव
मोतीलाल ओसवाल ने NMDC के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 135 रुपये रखा है. 17 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 116.7 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जून तिमाही में रेवेन्यू और एबिटडा अनुमान से बेहतर रहा है. वॉल्यूम आउटलुक दमदार बना हुआ है. FY25 में 50mt का वॉल्यूम डिलिवर कर सकता हे. प्राइसिंग और मार्जिन्स पर आउटलुक में सुधार को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY24 के लिए revenue/EBITDA अनुमान 3%/3% और FY25 के लिए 3%/4% बढ़ाया है. हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि घरेलू बाजार में कोई भी स्लोडाउन एनएमडीसी के सालाना प्रोडक्शन और सेल्स टारगेट को प्रभावित कर सकता है.
ICICI सिक्युरिटीज ने NMDC पर ADD की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 130 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर है. वह स्टॉक पर पॉजिटिव है क्योंकि मैनेजमेंट की योजना हायर वॉल्यूम फोकस कर कैश इस्तेमाल करने पर है.
NMDC: कैसा रही जून तिमाही
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NMDC का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 1650 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 13 फीसदी उछलकर 5395 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के EBITDA में 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2276 करोड़ रुपये का रहा. एवरेज सेल्स रियलाइजेशन 20 फीसदी की गिरावट के साथ 4850 रुपय प्रति टन रही.
जून 2023 तिमाही में कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.63 रुपये का रहा. EBITDA मार्जिन 42 फीसदी का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 43 फीसदी था. जून तिमाही में कंपनी ने कुल 107.03 लाख टन प्रोडक्शन किया और इसमें 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. सेल्स 109.75 लाख टन का रहा और इसमें 41 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. प्रोडक्शन और सेल्स, ऑल टाइम हाई रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:37 PM IST