Navratna SIP: इस नवरात्रि 50 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में करें निवेश, पैसा हो जाएगा डबल
Navratna SIP: बाजार में निवेश का मन बना रहे हैं तो ज़ी बिजनेस नवरत्न 'SIP' में आज आपके लिए बेहतरीन स्टॉक लेकर आया है. इस नवरात्रि इस शेयर में निवेश करने पर तीन साल में आपका पैसा डबल हो सकता है.
Navratna SIP: RBI मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.50% फीसदी की बढ़ोतरी की है. रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% हो गई. लगातार चौथी बार रेपो रेट में इजाफा हुआ है. मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद बाजार में तेजी आई है. बाजार में निवेश का मन बना रहे हैं तो ज़ी बिजनेस नवरत्न 'SIP' में आज आपके लिए बेहतरीन स्टॉक लेकर आया है. इस नवरात्रि इस शेयर में निवेश करने पर तीन साल में आपका पैसा डबल हो सकता है.
नवरत्न 'SIP'
ज़ी बिजनेस ने नवरत्न 'SIP' टेक्समो रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Texmaco Rail & Engineering Ltd) को चुना है. यह Adventz ग्रुप की कंपनी है. कंपनी का कारोबार खासतौर पर रेलवे से आता है. हैवी इंजीयरिंग, स्टील फाउंड्री, रेल EPC का कारोबार है. इस कंपनी को चुनने की मुख्य वजह है कंपनी का ऑर्डर बुक है. कंपनी के पास 10,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक है. हाल ही में कंपनी को 20,000 वैगन बनाने के लिए 6450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये 20 हजार वैगन तीन साल में बनाकर देने हैं.
भारत में कुल वैगन मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता सालाना 15,000 है. रेलवे को करीब 30000 सालाना वैगन की जरूरत है. निजी वैगन बनाने में कंपनी का मार्केट शेयर 50 फीसदी है. मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भी कंपनी को फायदा मिलेगा. 20 हजार वैगन के लिए पहिये की भी जरूरत होगी. कंपनी पहिये बनाने का भी काम करती है. सरकार जल्द ही व्हील्स के लिए 5000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी करेगी.डेट फ्री कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये है. 1.1x प्राइस/बुक है. 0.9x मार्केट कैप/सेल्स है. नेट लेवल पर कंपनी कर्ज मुक्त है.
क्यों खरीदें शेयर?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा, इस कंपनी के लिए एक बड़ी अपॉर्च्युनिटी खुल रही है. रेलवे के मॉडर्नाइजेशन प्लान से रेलवे के बड़े ऑडर मिलेंगे. ग्रोथ के बड़े मौके हैं. अभी हाल ही में 6500 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. 1800 करोड़ रुपये की सेल्स है. कई सारे मेट्रो प्रोजेक्ट्स हैं.
#NavratriOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2022
इस नवरात्रि लगाएं अगली नवरात्रि कमाएं : '#NavratnaSIP'
📉शेयर जिससे रिटर्न मिलेगा दमदार, नवरात्रि में मुनाफे और समृद्धि का मौका💰
अगली #Navratri तक मिलेगा तगड़ा रिटर्न💹
🔸जानिए क्यों #AnilSinghvi को पसंद ?@AnilSinghvi_ @AshishZBiz #TexmacoRail pic.twitter.com/9Nhnn76C72
वंदे भारत का 1 लाख करोड़ रुपये का प्रोग्राम है. इसमें अच्छे से भागीदारी करने को तैयार है. कंपनी ने अपना एक्सपेंशन प्लान तैयार कर लिया है. कंपनी का फाइनेंशियल्स मजबूत है. कंपनी का वैल्युएशन आकर्षक है.
खरीदारी का सही समय
अनिल सिंघवी ने कहा, इस स्टॉक को खरीदने का सबसे बढ़िया समय है. नवंबर से लेकर जनवरी तक Texmaco Rail की चाल 40 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न देने की है. उन्होंने स्टॉक में शॉर्ट टर्म का टारगेट 65 रुपये का रखा है. 2 से 3 साल का प्रति शेयर टारगेट 100 रुपये का है. 29 सितंबर 2022 को Texmaco Rail का स्टॉक 46.15 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 115 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. BSE पर आज स्टॉक 16.35% बढ़कर 53.70 रुपये पर पहुंच गया.
11:49 AM IST