बाजार बंद होते ही Navratna Railway PSU पर आया बड़ा अपडेट, 192 करोड़ रुपए का दिया ऑर्डर, मैनेजमेंट में हुआ बदलाव
Navratna Railway PSU Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) पर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने जहां 192 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. वहीं, सीनियर मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव हुआ है.
)
Navratna Railway PSU Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने ने GATX इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 10 रेक BLSS वैगन की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है. ये वैगन 10 साल की लीज (किराए) पर लिए जाएंगे. इस ऑर्डर की कुल कीमत 193 करोड़ रुपए होगी. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कॉनकॉर का शेयर BSE पर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Navratna Railway PSU Order: 10 रेक BLSS वैगन खरीदेगी कॉनकॉर
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कॉनकॉर 192 करोड़ रुपये (टैक्स छोड़कर) में 10 रेक BLSS वैगन खरीदेगा. ये वैगन मालगाड़ी के खास डिब्बे होते हैं, जो कंटेनरों को ले जाने के काम आते हैं. कॉनकॉर इन वैगनों को 10 साल के लिए लीज पर लेगा. GATX इंडिया को ये वैगन 435 दिनों के अंदर कॉनकॉर को देने होंगे.कॉनकॉर ने बताया है कि इस सौदे में कंपनी के प्रमोटर या ग्रुप कंपनियों का कोई लेना-देना नहीं है.
Navratna Railway PSU Order: सीनियर मैनेजमेंट मेंभी हुए बदलाव
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने मैनेजमेंट में भी बदलाव किया है. नवरत्न रेलवे पीएसयू ने भारतीय रेलवे के अनुभवी अधिकारी मणि भूषण सिंह, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) में ग्रुप जनरल मैनेजर (P&S) के पद पर नियुक्त हुए हैं. मणि भूषण सिंह 17 मार्च, 2025 को कॉनकॉर में शामिल हुए। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए डेप्यूटेशन पर हुई है. मणि भूषण सिंह IRSME-2005 बैच के अधिकारी हैं और उनके पास भारतीय रेलवे में 18 वर्षों का अनुभव है.
Navratna Railway PSU Order: लाल निशान में बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
कॉनकॉर का शेयर गुरुवार को BSE पर 1.11% या 7.60 अंक टूटकर 676.25 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.12 % या 7.65 अंकों के करेक्शन के साथ 676.55 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,180 रुपए और 52 वीक लो 601.25 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 24.24% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 19.42% तक गिरावट आ चुकी है. कॉनकॉर का मार्केट कैप 41.24 हजार करोड़ रुपए है.
05:30 PM IST