MTAR Technologies शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, चंद्रयान की सफलता पर रॉकेट हुआ स्टॉक; आगे और मौका
Chandrayaan-3 की सफलता से एयरोस्पेस कंपनी MTAR Technologies का भी नाम जुड़ा है. इस शेयर ने आज नया हाई बनाया. मार्केट गुरु इसे पिक ऑप द ईयर में चुना था और बार-बार लंबी अवधि के लिए निवेश करने को कहा. उन्होंने यह बड़ा टारगेट दिया था.
एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी MTAR Technologies के शेयर ने आज रिकॉर्ड बनाया है. इस स्टॉक में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और यह 2390 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 2440 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. यह शेयर अभी चर्चा में है, क्योंकि इसका नाम चंद्रयान-3 मिशन से जुड़ा है. कंपनी ने इस मिशन के स्टेज-2 में लिक्विड प्रपल्शन इंजन की सप्लाई की. इसके अलावा स्टेज-3 में भी बड़ा योगदान रहा है. कई सारे महत्वपूर्ण इक्विपमेंट्स की सप्लाई कंपनी की तरफ से की गई.
ISRO, DRDO जैसे इंस्टीट्यूशन हैं क्लाइंट
कंपनी के आउटलुक के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि इसकी क्लाइंट लिस्ट में कौन-कौन नाम शामिल हैं. स्पेस सेगमेंट में MTAR Technologies की क्लाइंट ISRO, कोलिन एयरोस्पेस, TATA, इजरायल का Rafael Advanced Defense Systems है. डिफेंस सेगमेंट की बात करें तो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, भारत डायनामिक्स, HAL, DRDO जैसे नाम शामिल हैं. क्लीन एनर्जी सेगमेंट में ब्लूमएनर्जी और सिविल न्यूक्लियर सेगमेंट में BARC जैसे संस्थान इसकी क्लाइंट लिस्ट में शामिल हैं.
#NewsParViews
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2023
MTAR Technologies : Chandrayaan 3 में MTAR टेक का अहम योगदान 🚀#Chandrayaan3 में प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
देखिए बिजनेस और सेक्टर आउटलुक पर @AnilSinghvi_ के साथ पर्वत श्रीनिवास रेड्डी, MD, MTAR टेक्नोलॉजीज की खास बातचीत...#MadeInIndia #MTARTECH pic.twitter.com/R89jKp3jTK
ISRO के अन्य मिशन में भी होगा अहम रोल
चंद्रयान की सफलता के बाद ISRO अब सूर्य और शुक्र ग्रह पर जाने की तैयारी में जुट गया है. इसके अलावा Gaganyaan Mission में भी कंपनी का बड़ा रोल होगा. गगनयान मिशन में भारत पहली बार अपने एस्ट्रोनॉट को अपनी प्लैटफॉर्म की मदद से स्पेस में भेजेगा. आने वाले ऐसे तमाम स्पेस मिशन में MTAR Technologies स्ट्रैटिजिक भूमिका निभाने वाला होगा.
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ऐसे में कंपनी का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है. बिजनेस आउटलुक की बात करें तो जून 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1100 करोड़ रुपए का है. इस फिस्कल में कंपनी को 830-860 करोड़ रुपए के रेवेन्यू जेनरेशन की उम्मीद है. साल के अंत तक कंपनी 10500 करोड़ रुपए के ऑर्डर को क्लोज करने की उम्मीद कर रही है. अलग-अलग सेगमेंट से कंपनी को अच्छे ऑर्डर भी मिल रहे हैं.
मार्केट गुरु ने दिया है 5 साल का टारगेट
मार्केट गुरु काफी पहले से इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दे रहे थे. जनवरी 2023 में इस स्टॉक को मार्केट गुरु ने पिक ऑप द ईयर में चुना था. उस समय यह 1700 रुपए के स्तर पर था. मार्केट गुरु ने कहा था कि इस स्टॉक में 5 साल के लिए निवेश करें. जब-जब गिरावट आती है तब-तब खरीदना है. शेयर बेचने की गलती कभी नहीं करना है. उन्होंने कहा कि कम से कम 5 साल के लिहाज से इसमें निवेश करें. जनवरी के महीने में उन्होंने इस स्टॉक के लिए लॉन्ग टर्म का टारगेट पहला 2500 रुपए, दूसरा 3000 रुपए और तीसरा 4000 रुपए का दिया था. 2400 के स्तर पर शेयर पहुंच चुका है. ऐसे में जब-जब गिरावट आती है लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह होगी.
FII, DII की हिस्सेदारी
जून तिमाही के आधार पर इसमें FII की हिस्सेदारी 4.52 फीसदी है. DII की हिस्सेदारी 28.03 फीसदी है. इसमें म्यूचअल फंड की हिस्सेदारी 26 फीसदी के करीब है. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 39.14 फीसदी पर आ गई है. इसमें 6.64 फीसदी स्टेक प्लेज है.
स्टॉक का प्रदर्शन
एक महीने में यह शेयर करीब 12 फीसदी, तीन महीने में 26 फीसदी, इस साल अब तक 45 फीसदी और एक साल में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्च 2021 में इस कंपनी का आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस केवल 575 रुपए का था. उसके मुकाबले यह शेयर चार गुना से ज्यादा हो चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST