Motilal Oswal के 5 फंडामेंटल पिक, शानदार कमाई के लिए BUY की सलाह
Motilal Oswal 5 Top Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Mankind Pharma, Trent, Home First Finance, CEAT, SBI शामिल हैं. ये स्टॉक्स 20 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Motilal Oswal top 5 stocks to buy
Motilal Oswal top 5 stocks to buy
Motilal Oswal 5 Top Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. बाजार की इस उठापटक के बीच लंबी अवधि के नजिरए से क्वॉलिटी शेयरों में खरीदारी का भी मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Mankind Pharma, Trent, Home First Finance, CEAT, SBI शामिल हैं. ये स्टॉक्स 20 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Mankind Pharma
Mankind Pharma पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2650 रुपये है. 13 जून 2024 को शेयर का भाव 2235 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 19 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Trent
Trent पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5500 रुपये है. 13 जून 2024 को शेयर का भाव 5030 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 10 फीसदी की तेजी आ सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Home First Finance
Home First Finance पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1080 रुपये है. 13 जून 2024 को शेयर का भाव 1025 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 5 फीसदी की तेजी आ सकती है.
CEAT
CEAT पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2930 रुपये है. 13 जून 2024 को शेयर का भाव 2550 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी की तेजी आ सकती है.
SBI
SBI पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1015 रुपये है. 13 जून 2024 को शेयर का भाव 844 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 20 फीसदी की तेजी आ सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:45 AM IST