इस Maharatna PSU पर ब्रोकरेज बुलिश! 6 महीने की गिरावट के बावजूद कहा 'खरीदें', 16% बढ़ेगा भाव
Motilal Oswal on GAIL: महारत्न पीएसयू गेल का शेयर में पिछले कुछ महीने में गिरावट दर्ज की गई है. अब ये शेयर उड़ान भरने के लिए तैयार है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने इस शेयर को खरीदने की राय दी है.
)
09:25 PM IST
Motilal Oswal on GAIL: महारत्न पीएसयू गेल का शेयर पिछले छह महीने में 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड इस शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने निवेशकों को ये शेयर पोर्टफोलियो में रखने के लिए कहा है, यानि Buy रेटिंग को बनाए रखा है. साथ ही 16 फीसदी का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि गेल के शेयर का वैल्यूएशन आकर्षक है और इसमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कंपनी अच्छा डिविडेंड भी देती है, जो निवेशकों के लिए एक और फायदा है.
Motilal Oswal on GAIL: 16 फीसदी का अपसाइड टारगेट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड ने गेल के लिए टारगेट प्राइस 195 रुपये तय किया है.रिपोर्ट तैयार किए जाने तक शेयर की कीमत (CMP) 168 रुपये थी, ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि यहां से शेयर की कीमत लगभग 16% बढ़ सकती है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर गेल का शेयर 3.71% या 6.25 अंकों की बढ़त के साथ 174.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर गेल का शेयर 4.03 % या 6.79 अंक चढ़कर 175.25 रुपए पर बंद हुआ. मोतलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में गेल के शेयर की कीमत में गिरावट आई है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी का भविष्य अच्छा है.
Motilal Oswal on GAIL: 3,115 किमी लंबी गैस पाइपलाइन बना रही गेल
ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि कंपनी के गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग बिजनेस में अच्छी बढ़ोतरी होगी. साथ ही, पेट्रोकेमिकल बिजनेस में विस्तार से भी कंपनी को फायदा होगा. गेल इस समय 3,115 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बना रही है, जिसमें मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा, केकेबीएम और जेएचबीडी पाइपलाइन शामिल हैं. साथ ही, कंपनी अपनी पेट्रोकेमिकल उत्पादन क्षमता को 1,860 किलो टन प्रति वर्ष तक बढ़ा रही है. कंपनी को पाइपलाइन परियोजनाओं पर कुल 153 अरब रुपये और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स पर 173 अरब रुपये खर्च करने की उम्मीद है. ये परियोजनाएं अगले साल पूरी होने वाली हैं.
Motilal Oswal on GAIL: 14% हो सकता है कंपनी का इक्विटी ऑफ रिटर्न
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक जैसे ही परियोजनाओं से कमाई शुरू होगी, वित्त वर्ष 2026 में कंपनी की इक्विटी पर रिटर्न (RoE) बढ़कर 14% होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2023 में 9.5% था. चूंकि बड़ा कैपेक्स साइकिल खत्म होने वाली है और आगे कोई बड़ी परियोजना नहीं है, इसलिए छोटे स्तर की LNG और CBG प्रोजेक्ट्स या परिवहन के लिए एलएनजी पंप, निवेश के संभावित क्षेत्र हो सकते हैं. हालांकि, इनमें बहुत ज़्यादा निवेश की संभावना नहीं है और अनुमान है कि आने वाले सालों में कंपनी का फ्री कैश फ्लो काफी बढ़ेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:25 PM IST