Midcap Stocks to Buy: 20% तक का रिटर्न दे सकता है ये मिडकैप शेयर, दांव लगाना हो तो ये 6 स्टॉक हैं एक्सपर्ट्स को पसंद
Midcap Stocks to Buy: ऑटो सेक्टर में तेजी के अलावा गर्मियों के लिहाज से भी कई शेयरों में भी अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. आज के SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऐसे छह मिडकैप शेयर चुने हैं, जहां आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Midcap Stocks to Buy: बाजार में गिरावट के बावजूद कई मिडकैप शेयरों में कमाई के मौके दिख रहे हैं. शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में दांव लगाने के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह ली जा सकती है. ऑटो सेक्टर में तेजी के अलावा गर्मियों के लिहाज से भी कई शेयरों में भी अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. आज के SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऐसे छह मिडकैप शेयर चुने हैं, जहां आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आज के शेयरों में Mahindra CIE, Blue Star, Cyient, Suprajit Engineering, Supreme Petrochem, Nippon Life India Asset Management के नाम शामिल हैं. MOFSL के हेमांग जानी और SMIFS के शरद अवस्थी से जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks पिक ये रहे-
1. Short Term- Mahindra CIE
ऑटो कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे काफी अच्छे थे. टॉपलाइन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन दोनों के अंदर. सेक्टर में अच्छा रिवाइवल दिख रहा है. यूरोप में भी बढ़िया माहौल दिख रहा है. कमोडिटी कॉस्ट नीचे आई है तो मार्जिन का फायदा मिल रहा है. शेयर 413 के लेवल पर है. 480 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- Blue Star
गर्मियां आते ही एसी बनाने वाली कंपनियों में अच्छा ग्रोथ दिखता है. ब्लू स्टार में खरीदारी करके चलने की सलाह है. कंपनी एसी, कूलर, प्यूरिफायर्स जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है. टेक्नो-फंडा के लिहाज से चुना है. अभी शेयर 1445 के लेवल पर दिख रहा है. चार्ट देखें तो अच्छा सेटअप है. दो-तीन हफ्तों में अच्छा अपसाइड पोटेंशियल है. टारगेट प्राइस 1640 है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. Long Term- Cyient
दो साल परफॉर्मेंस काफी धीमी रही. लेकिन हाल ही में आए मैनेजमेंट इनपुट और डेटा पॉइंट से ऐसा लग रहा है कि 50% रेवेन्यू देने वाला एयरोस्पेस और कम्युनिकेशन में जो चुनौतियां आ रही थीं, वो बॉटम आउट हो चुकी हैं, कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. रीस्ट्रक्चिरिंग का भी फायदा मिल सकता है. शेयर अभी 966 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 20% के अपसाइड पोटेंशियल के साथ 1170 का टारगेट प्राइस रखा है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Mahindra CIE
Positional Term- Blue Star
Long Term- Cyient@AnilSinghvi_ @hemangjani9 @MotilalOswalLtd #StockToBuy pic.twitter.com/re6Gqd7DnP
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks ये रहे-
1. Short Term- Suprajit Engineering
कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए लाइटड्यूटी केबल्स, हैलोजन बल्ब बनाती है. पिछली तिमाही के नतीजे थोड़े कमजोर थे क्योंकि यूएस के नंबर में स्लोडाउन दिखा था. लेकिन अगली दो-तीन तिमाहियों में सुधार दिख सकता है. बाकी सेगमेंट में परफॉर्मेंस अच्छी रही है. अगले साल अर्निंग्स में 50% की ग्रोथ दिखनी चाहिए. स्टॉक अभी 353 के आसपास चल रहा है. 450 के लक्ष्य के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
2. Positional Term- Supreme Petrochem
एक्सपैंडेबल पॉलिएस्टिरीन सेगमेंट में देश की बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है. एक्सपैंशन कर रही है, उससे मैन्यूफैक्चर्ड प्रॉडक्ट्स मार्जिन भी धीरे-धीरे बढ़ना चाहिए. अगले दो सालों में ग्रोथ मजबूत रहनी चाहिए. स्टॉक अभी 380 रुपये के आसपास चल रहा है. 15-20 का मल्टीपस आसानी से मिलना चाहिए. 450/475 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
3. Long Term- Nippon Life India Asset Management
लॉन्ग टर्म के लिए देश की चौथी सबसे बड़ी AMC को चुना है. आने वाले वक्त में 10-12% की ग्रोथ आसानी से आनी चाहिए. SIP बुक में भी वैसी ही हिस्सेदारी है. वैल्यूएशन काफी अट्रैक्टिव हैं. 5% डिविडेंड यील्ड है. स्टॉक अभी काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहा है. अभी 217 रुपये के आसपास चल रहा है. इसे 525 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Suprajit Engineering
Positional Term- Supreme Petrochem
Long Term- Nippon Life India Asset Management@AnilSinghvi_ @sharad_avasthi #StockToBuy pic.twitter.com/edvNATiS0g
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:12 PM IST