रिकॉर्ड रैली में खरीदें 3 तूफानी Midcap Stocks, मिलेगा 35% तक रिटर्न; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में भयंकर रैली है और यह 2 नवंबर से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस तेजी में एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप की रैली जारी है. 2 नवंबर से लगातार मिडकैप इंडेक्स में तेजी है. NIFTY Midcap 100 ने गुरुवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया और कारोबार के दौरान 42027 अंकों पर बंद हुआ. इस तेजी के बाजार में चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. ये शेयर Hitachi Energy, JSW Energy और Bharat Forge हैं. आइए इनके लिए टारगेट और निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Hitachi Energy Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से Hitachi Energy को चुना है. यह शेयर 4832 रुपए (Hitachi Energy Share Price) पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 4944 रुपए का नया हाई बनाया. पावर सेक्टर की रैली का फायदा इस स्टॉक को भी मिल रहेगा. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के इक्विपमेंट्स बनाती है. कंपनी का ऑर्डर बुक आउटलुक मजबूत है. लॉन्ग टर्म में इसके लिए 5700 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है. ऐसे में गिरावट पर एक्युमुलेट करते रहें. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 18% ज्यादा है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2023
Short Term- Bharat Forge
Positional Term- JSW Energy
Long Term- Hitachi Energy India #SPLMidcapStocks #stocktobuy @AnilSinghvi_ @KantDharmesh pic.twitter.com/s0VIaszs1D
JSW Energy Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने JSW Energy को चुना है. यह शेयर 413 रुपए (JSW Energy Share Price) पर है. Q2 का रिजल्ट दमदार रहा. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के प्रदर्शन में लगातार सुधार आ रहा है. यह कंपनी पावर डिस्ट्रीब्यूशन और जेनरेशन सेक्टर में काम करती है. अगले 6-9 महीने के लिहाज से 560 रुपए का टारगेट दिया गया है. टारगेट प्राइस 35% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 450 रुपए और लो 204 रुपए है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो खरीदारी करें.
Bharat Forge Share Price Target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Bharat Forge को चुना है. यह शेयर 1095 रुपए (Bharat Forge Share Price) के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1148 रुपए और लो 743 रुपए है. फोर्जिंग बनाने वाली कंपनी ऑटोमोबाइल और डिफेंस दोनों सेक्टर में काम करती है. Q2 रिजल्ट अच्छा रहा था. रेवेन्यू ग्रोथ 20 फीसदी और प्रॉफिट 30 फीसदी रहा था. बिजनेस आउटलुक अच्छा है. ऑर्डर विजिबिलिटी मजबूत है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट हेल्दी है. अगले 1-3 महीने के लिए 1200 रुपए का टारगेट होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:49 PM IST