Midcap Stocks में बहार, लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने चुना यह PSU Stock; जानें टारगेट
Midcap Stocks में जबरदस्त एक्शन है. मिडकैप इंडेक्स ने पहली बार 39 हजार के पार क्लोजिंग दिया है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PSU Stock कोचिन शिपयार्ड को चुना है.
Midcap Stocks इस समय अच्छा एक्शन दिखा रहे हैं. लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मिडकैप इंडेक्स में तेजी रही. NIFTY Midcap 100 ने पहली बार 39 हजार के पार क्लोजिंग दिया और कारोबार के दौरान इसने नया रिकॉर्ड बनाया. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को चुना है. लॉन्ग टर्म के एक्सपर्ट ने PSU Stock कोचिन शिपयार्ड को चुना है. पोजिशनल आधार पर होटल इंडस्ट्री से Lemon Tree Hotels और शॉर्ट टर्म के लिए BSE Ltd को चुना. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Cochin Shipyard Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने पीएसयू स्टॉक Cochin Shipyard को चुना है. यह शेयर 870 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 923 रुपए और लो 357 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 28 फीसदी, तीन महीने में 75 फीसदी, इस साल अब तक 63 फीसदी, एक साल में 130 फीसदी और तीन साल में 145 फीसदी का उछाल आया है. इसके लिए टारगेट 950/980 रुपए का दिया गया है. 830 रुपए के स्तर पर सपोर्ट रहेगा. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 13 फीसदी ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- BSE Ltd
Positional Term- Lemon Tree Hotels
Long Term- Cochin Shipyard@AnilSinghvi_ @tapariachandan #StockToBuy pic.twitter.com/XlMwRRpazi
Lemon Tree Share Price Target
होटल इंडस्ट्री भी इस समय निवेशकों की पसंद बने हुए हैं. पोजिशनल निवेशकों के लिए Lemon Tree Hotels में निवेश की सलाह है. यह शेयर 110 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में इस शेयर में 21 फीसदी का उछाल आया है. इसके लिए टारगेट 115 रुपए और 102 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
BSE Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने BSE Ltd को चुना है. यह शेयर 968 रुपए के स्तर पर है. इसने कारोबार के दौरान नया हाई बनाया. शॉर्ट टर्म के लिए 950 के रेंज में खरीदें. 1010 रुपए का टारगेट और 915 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:49 PM IST