Best Midcap Stocks: जबरदस्त उड़ान भरने को तैयार हैं ये 6 मिडकैप स्टॉक्स, भर देंगे जेब; जान लें टारगेट प्राइस
Midcap Stocks to Buy: बजट से पहले कई सेक्टरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिलेगा, जिसके चलते कई सेक्टरों में अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. यहां से आने वाले ट्रेडिंग सेशंस में कुछ मिडकैप शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आप मिडकैप शेयरों में भरोसा जता सकते हैं.
Midcap Stocks to Buy: बाजार की तेजी के बीच मिडकैप इंडेक्स पर कई बढ़िया स्टॉक जबरदस्त तेजी भरने को तैयार हैं. बजट से पहले कई सेक्टरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिलेगा, जिसके चलते कई सेक्टरों में अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. यहां से आने वाले ट्रेडिंग सेशंस में कुछ मिडकैप शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आप मिडकैप शेयरों में भरोसा जता सकते हैं. आपको कहां बढ़िया रिटर्न मिलेगा, उसके लिए MOFSL के हेमांग जानी और टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक आपको बता रहे हैं कौन से Stocks to Buy. EIH, Jindal SAW, KNR Constructions, PNC Infra, Chemplast Sanmar और Blue Star आज के स्टॉक पिक हैं. इसके साथ ही जान लीजिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने चुने हैं 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- EIH
शॉर्ट टर्म के लिए होटल सेक्टर की कंपनी है. 2022 इस सेक्टर के लिए काफी बढ़िया साल रहा है. कोविड को लेकर थोड़ी आशंका बनी है, लेकिन मैनेजमेंट बड़ा इंपैक्ट आता हुआ नहीं दिख रहा है. इस कंपनी के पास ओबरॉय, ट्राइडेंट जैसे काफी बड़े नाम हैं. अच्छी ऑक्यूपेंसी है और रेट्स में भी बढ़ोतरी दिखी है. टूरिज्म का ट्रेंड अभी बढ़ता हुआ देख सकते हैं. इस स्टॉक को 205 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
TRENDING NOW
2. Positional Term- Jindal SAW
मेटल सेक्टर का स्टॉक है. चीन में सेक्टर खुल रहा है, जिसके बाद सेक्टर में तेजी आई है. आइरन, ओर, स्टील पाइप पैलेट्स की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है. चार्टिकली भी काफी इंट्रस्टिंग पैटर्न बना है. हाई वॉल्यूम हाई प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है. 108 रुपये के आसपास चल रहा है. घरेलू बाजार में भी इसके दाम में बढ़त देखा जा सकता है.
3. Long Term- KNR Constructions
लॉन्ग टर्म के लिए इंफ्रा का स्टॉक है. बजट के पहले और लोकसभा चुनावों के पहले यह अवधि इंफ्रा सेक्टर के लिए काफी अच्छी रहती है. रोड, हाइवे इरिगेशन सेगमेंट की यह कंपनी बढ़िया इंफ्रा मिडकैप कंपनी है. जिस तरह के एक्जीक्यूशन और मार्जिन के साथ काम कर रही है, उससे अच्छा अपसाइड पोटेंशियल बना हुआ है. करंट ऑर्डर बुक 80 बिलियन की है तो 14% का रेवेन्यू ग्रोथ, और 18-19% का मार्जिन होगा. स्टॉक 269 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 310 रुपये का टारगेट रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- EIH
Positional Term- Jindal SAW
Long Term- KNR Constructions@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9 #StocksToBuy pic.twitter.com/2Fnj4kuF4m
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- PNC Infra
यह स्टॉक एकदम मोमेंटम है. लगभग 52 हफ्तों की ऊंचाई पर चल रहा है. ब्रेकआउट देने की कोशिश कर रहा है. यहां से बहुत अच्छा रिटर्न आ सकता है. सॉसर फॉर्मेशन बना हुआ है. करंट लेवल 309 रुपये के आसपास है. 335/355/360 के टारगेट के लिए खरीदकर चलने की सलाह है. स्टॉक इसके ऊपर भी जा सकता है. 290 का छोटा सा स्टॉपलेवल रखना होगा.
2. Positional Term- Chemplast Sanmar
मिडटर्म के लिए केमप्लास्ट को चुन सकते हैं. मोमेंटम आ गया है. करंट लेवल 477 के आसपास चल रहा है. इस लेवल पर खरीदकर चलना है. कंसॉलिडेशन के बाद ब्रेकआउट अभी दिख सकता है. लोअलर लेवल से रिकवर भी कर रहा है. 520/550 का टारगेट लेकर चलना है. 440 या 430 के स्टॉपलॉस के साथ चलना है.
3. Long Term- Blue Star
लॉन्ग टर्म के लिए ब्लू स्टार को चुना है. बहुत अच्छी कंपनी है. स्टॉक थोड़ा टाइम लगाएगा, वॉल्यूम थोड़ा कम है. अभी एकदम कंसॉलिडेशन के मोड में है और ब्रेकआउट का इंतजार है. अप्रैल में इसमें अच्छे रिटर्न दिखने लगेंगे. करंट लेवल 1199 के आसपास है. लोअर लेवल पर खरीद सकें तो खरीदें. 1090 का स्टॉपलॉस रखना है. 1450 से 1550 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं. एक साल के लिए टारगेट देखें 1750/1850 तक का रिटर्न भी आ सकता है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- PNC Infra
Positional Term- Chemplast Sanmar
Long Term- Blue Star@AnilSinghvi_
@SimiBhaumik #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/S23In0yroO
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:29 PM IST