Midcap Shares: मिडकैप शेयरों में कहां होगी कमाई? एक्सपर्ट्स ने चुने 6 दमदार स्टॉक्स, जान लें क्या है TGT
Midcap Shares to Buy: कई मिड कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है. मिडकैप इंडेक्स से स्टॉक एक्सपर्ट्स ने आपके लिए 6 ऐसे मिडकैप शेयर चुने हैं, जहां आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है.
Midcap Shares to Buy: मिडकैप शेयरों में दांव लगाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. मिडकैप इंडेक्स से स्टॉक एक्सपर्ट्स ने आपके लिए 6 ऐसे मिडकैप शेयर चुने हैं, जहां आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है. कई मिड कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ स्टॉक्स बढ़त के साथ अपसाइड पोटेंशियल दिखा रहा है. तीसरी तिमाही के नतीजों से भी कई शेयरों का वैल्यूएशन बढ़ा है. ऐसे में Midcap Index से कुछ बढ़िया स्टॉक कौन से है, ये आप SPL Midcap Stocks में आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और MOFSL की शिवांगी सारदा से जान सकते हैं. शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए आज के शेयरों में Sonata Soft, Blue Star Nesco, Linde India, NIIT Ltd और Poonawallah Fincorp के नाम शामिल हैं. हम आपको स्टॉक्स की डीटेल के साथ-साथ टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी बता रहे हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Sonata Soft
सोनाटा सॉफ्टवेयर ट्रैवल, रिटेल, एग्री कई सेगमेंट में एक्टिव है. 16 फीसदी प्रॉफिट CAGR ग्रोथ दिख सकती है. मार्जिन 22 फीसदी बढ़ सकता है. आईटी सेक्टर मजबूत होता दिख रहा है. कंपनी में चौथी तिमाही में मजबूत डील्स देखी जा सकती हैं. स्टॉक 670 के आसपास है. इसे 700 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- Blue Star
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर कंडीशन, रूम एसी, रेफ्रिजरेट सेगमेंट कंपनी का बड़ा नाम है. तीसरी तिमाही के नतीजे दमदार आए हैं. पांचवी लगातार तिमाही है, जहां कंपनी ने इतने अच्छे तिमाही नतीजे दिए हैं. गर्मियों को देखते हुए कंपनी अच्छा बिजनेस कर सकती है. ब्लू स्टार का स्टॉक अभी 1383 के आसपास चल रहा है. इसे 1590 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- NESCO
लॉन्ग टर्म के लिए आज नेस्को को चुना है. एग्जिबिशन सेंटर का स्टॉक है. रियल एस्टेट में बड़ा स्टॉक है. ये स्टॉक अभी 579 के आसपास चल रहा है. तीसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे. कंपनी 27% के प्रॉफिट CAGR के साथ ग्रो कर सकती है. इसे 740 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sonata Soft
Positional Term- Blue Star
Long Term- NESCO@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy pic.twitter.com/nyrWAKxgLC
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Linde India
शॉर्ट टर्म के लिए लिंडे इंडिया को चुना है. वीकली फ्रेम में इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर फ्रेम से ब्रेकआउट कर रहा है. पहले जो 3600 का रेजिस्टेंस था, अभी स्टॉक उसके ऊपर होल्ड कर रहा है. 3715 के लेवल के आसपास है. 3870 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं. स्टॉपलॉस 3650 पर रखना है.
2. Positional Term- NIIT Ltd
पोजीशनल के लिए NIIT Ltd को चुना है. स्टॉक अभी 373 के आसपास चल रहा है. 300 के आसपास बॉटमआउट हो रहा है. वीकली फ्रेम में टर्नअराउंड दिखा है. पॉजिटिव दिख रहा है. अपसाइड पोटेंशियल बन रहा है. 400 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं. 350 का स्टॉपलॉस रखना होगा.
3. Long Term- Poonawalla Fincorp
लॉन्ग टर्म के लिए पूनावाला फिनकॉर्प को चुना है. तीन सालों से ये स्टॉक आउटपरफॉर्म कर रहा है. वीकली फ्रेम में कंसॉलिडेशन से निकल रहा है. डेली फ्रेम में की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से मूव कर रहा है. स्टॉक अभी 316 के लेवल पर है. बायर्स एक्टिव हैं. 336 का टारगेट प्राइस रहेगा. 306 पर स्टॉपलॉस रखना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Linde India
Positional Term- NIIT Ltd
Long Term- Poonawalla Fincorp@AnilSinghvi_ @shivangisarda @MotilalOswalLtd #StockToBuy pic.twitter.com/6h5XRPSRwT
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:18 PM IST