जोरदार रिटर्न देने वाले हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks, एक्सपर्ट को भी पसंद; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
शेयर बाजार में इन दिनों काफी हलचल है. खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का भी घरेलू बाजार पर असर पड़ रहा है. इस तरह के बाजार में भरोसेमंद शेयर ही तगड़ा मुनाफा दिला सकते हैं.
शेयर बाजार में इन दिनों काफी हलचल है. खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का भी घरेलू बाजार पर असर पड़ रहा है. इस तरह के बाजार में भरोसेमंद शेयर ही तगड़ा मुनाफा दिला सकते हैं. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. शेयरखान के जय ठक्कर ने Mazagon Dock, Sobha और Cyient के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
लॉन्ग टर्म में होगी मुनाफे की बारिश
जय ठक्कर ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए निवेशकों को Cyient पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 1495 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह है. उन्होंने कहा कि अगर Cyient का शेयर को 1375, 1400 और 1475 रुपए के लेवल पर मिले तो इस एड करना चाहिए. शेयर में पिछले एक महीने में वॉल्यूम एक्टिविटी काफी बढ़िया रही. जय ठक्कर ने कहा कि शेयर पर 9-12 महीने के लिए 2200 और 2560 रुपए का है.
शोभा डेवलपर्स पर खरीदारी की राय
पोजीशनल पिक के तौर पर उन्होंने रियल्टी सेक्टर से Sobha लिमिटेड को पिक किया है. शेयर 573 रुपए के भाव के पास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को शेयर का बॉटम बना है, जहां से शेयर में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. जय ठक्कर ने शोभा डेवलपर्स के लिए 686 और 720 रुपए का पोजीशनल टारगेट दिया है. शेयर पर 507 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. बता दें शेयर 1000 रुपए के लेवल से फिसलकर 400 रुपए तक फिसल गया था.
शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में बनेगा मुनाफा
TRENDING NOW
जय ठक्कर ने शॉर्ट टर्म के लिए एक सरकारी शेयर चुना है, जिसका नाम है मझगांव डाक शिपबिल्डर्स. उन्होंने कहा कि शेयर पर 736 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 1000 रुपए का पहला टारगेट और दूसरा टारगेट 1120 रुपए का होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:12 PM IST