जबरदस्त Midcap Stocks; मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इन 3 शेयरों को चुना, नोट कर लें स्टॉप लॉस और टारगेट
शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार के जानकार इस तेजी में कमाई वाले शेयरों पर फोकस कर रहे हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने मिडकैप सेक्टर से 3 दमदार शेयर चुने हैं.
शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार के जानकार इस तेजी में कमाई वाले शेयरों पर फोकस कर रहे हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने मिडकैप सेक्टर से 3 दमदार शेयर चुने हैं. इन शेयरों को शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. साथ ही शेयरों में तेजी क्यों आएगी इसके लिए ट्रिगर्स भी बताए. इन शेयरों पर टारगेट के साथ-साथ स्टॉप लॉस भी बताए हैं.
लॉन्ग टर्म के लिए Mastek पसंद
राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए मास्टेक (Mastek) के शेयर को चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर बड़े करेक्शन के बाद लोअर बैंड पर 7-8 महीने का कंसोलिडेशन हुआ है. शेयर अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर अब बड़े टारगेट के लिए तैयार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजेश पालविया ने Mastek पर लॉन्ग टर्म के लिए 2250 और 2300 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही स्टॉप लॉस 1850 रुपए का दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी गिरावट पर शेयर में खरीदारी की राय है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Cyient Ltd
Positional Term- VRL Logistics
Long Term- Mastek@AnilSinghvi_ @rajeshpalviya #StocksToBuy pic.twitter.com/zdUL7fcMV0
शॉर्ट टर्म और पोजीशनल के लिए ये स्टॉक्स बेस्ट
पोजीशनल पिक के तौर पर VRL Logistics के शेयर को चुना है. राजेश पालविया ने कहा कि शेयर अपने सारे लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. शेयर का चार्ट देखते हुए उन्होंने शेयर पर 760 रुपए का टारगेट दिया है. इसके लिए 650 का स्टॉप लॉस दिया है.
मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए Cyient पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर पर 1500 रुपए तक का टारगेट दिया है. शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1355 रुपए का होगा.
06:17 PM IST