अनिल सिंघवी को पसंद आया ये लार्ज कैप स्टॉक, BUY की सलाह; चेक करें SL, Targets
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में कैश मार्केट से क्वॉलिटी लार्ज कैप शेयर पिडिलाइट (Pidilite) को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव एक पॉजिटिव ट्रिगर है.
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. तीसरी तिमाही में GDP के नंबर दमदार रहे हैं. इन सेंटीमेंट्स का पॉजिटिव असर आज (1 मार्च) के कारोबार में देखने को मिलेगा. कई शेयरों में कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते भी एक्शन रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में कैश मार्केट से क्वॉलिटी लार्ज कैप शेयर पिडिलाइट (Pidilite) को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव एक पॉजिटिव ट्रिगर है.
Pidilite: नोट करें टारगेट्स
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Pidilite को चुना है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 2650 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 2775 और 2805 के लिए खरीदार करने की सलाह है. बीते एक महीने में यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
क्यों खरीदें Pidilite
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी मैनेजमेंट में बदलाव हुए हैं. बाजार को इसका काफी समय से इंतजार था. डिप्टी एमडी सुधांशु वत्स को एमडी नियुक्त किया है. वहीं, कविंदर सिंह को ज्वाइंट एमडी बनाया गया है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव ट्रिगर है. इसका शेयर पर एक्शन देखने को मिलेगा. इसमें हल्की-फुल्की खरीदारी की सलाह है.
09:12 AM IST